Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    PM Modi: खराब मौसम की वजह से टला प्रधानमंत्री मोदी का भूटान दौरा, विदेश मंत्रालय ने दी बड़ी जानकारी

    Updated: Wed, 20 Mar 2024 09:17 PM (IST)

    PM Modi Bhutan Visit Postponed प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भूटान की राजकीय यात्रा खराब मौसम के कारण स्थगित कर दी गई है और दोनों पक्ष नयी तारीखों पर विचार कर रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। भारत सरकार की पड़ोसी प्रथम नीति के तहत मोदी 21-22 मार्च को भूटान जाने वाले थे। विदेश मंत्रालय ने अपने जारी बयान में कहा जल्द होगी नई तारीखों का एलान।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भूटान दौरा हुआ कैन्सल (फोटो- मिड डे)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भूटान की राजकीय यात्रा खराब मौसम के कारण स्थगित कर दी गई है। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भूटान की दो दिवसीय राजकीय यात्रा को आगे बढ़ा दिया गया है। नई तारीखों की घोषणा जल्द होगी, इस पर विचार किया जा रहा है। पीएम मोदी 21 और 22 मार्च को दो दिनों के लिए हिमालयी राष्ट्र का दौरा करने वाले थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश मंत्रालय ने कहा है कि खराब मौसम के कारण यात्रा को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है। खराब मौसम के कारण पारो हवाई अड्डे पर स्थिति ठीक नहीं है। इसलिए, प्रधानमंत्री की भूटान की राजकीय यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। कहा गया है कि दोनों पक्षों द्वारा राजनयिक चैनलों के माध्यम से नई तारीखों पर काम किया जा रहा है। पीएम मोदी के आगमन को लेकर भूटान में उनके स्वागत की तैयारी बड़े स्तर पर की गई थी।

    यह भी पढ़ें- 'नेहरू काल को बेहतर मानने के विचार से निकलना होगा बाहर', जयशंकर बोले- शुरुआती वर्षों में विदेश नीति बस नेहरूवादी विचारधारा का बुलबुला