Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi AP Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने NACIN के नए परिसर का किया उद्घाटन, बोले- अतीत में हमारे यहां प्रोजेक्ट्स को अटकाने की रही प्रवृत्ति

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Tue, 16 Jan 2024 05:18 PM (IST)

    PM Modi AP Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलसमुद्रम में नेशनल एकेडमी ऑफ कस्टम इनडायरेक्ट टैक्स एंड नारकोटिक्स(NACIN) के नए परिसर का उद्घाटन किया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    PM Modi Andhra Pradesh Visit: NACIN के परिसर का किया उद्घाटन

    एएनआई, आंध्र प्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलसमुद्रम में नेशनल एकेडमी ऑफ कस्टम, इनडायरेक्ट टैक्स एंड नारकोटिक्स(NACIN) के नए परिसर का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, ''मैं राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर और नारकोटिक्स अकादमी (NACIN) के इस शानदार नए परिसर के लिए सभी को बधाई देता हूं। जिस श्री सत्य साईं जिले में यह परिसर बना है, वह विशेष है...।''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, "NACIN की भूमिका देश को एक आधुनिक इकोसिस्टम देने की है। एक ऐसा इकोसिस्टम जो देश में व्यापार को आसान बना सके, जो भारत को वैश्विक व्यापार का अहम पार्टनर बनाने के लिए मैत्रीपूर्ण माहौल बना सके, जो टैक्स, सीमा शुल्क, नशीले पदार्थ, जैसे विषयों के माध्यम से देश में व्यापार करने में आसानी को बढ़ावा दें।"

    हमारे यहां प्रोजेक्ट्स को अटकाने की रही है प्रवृत्ति

    प्रधानमंत्री ने कहा अतीत में हमारे यहां प्रोजेक्ट्स को अटकाने, लटकाने और भटकाने की प्रवृत्ति रही है, जिस कारण से देश को बहुत नुकसान हुआ है। बीते 10 वर्षों में हमारी सरकार ने लागत का ध्यान रखा है और योजनाओं को समय पर पूरा करने पर जोर दिया है।

    यह भी पढ़ें- Andhra Pradesh: लेपाक्षी में वीरभद्र मंदिर में पीएम मोदी ने की पूजा-अर्चना, भक्ति में लीन होकर गुनगुनाया 'श्री राम जय राम' भजन