राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री सहित कई नेताओं ने दी होली की शुभकामनाएं
रंगों के पवित्र पर्व होली पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के कई नेताओं ने देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।
नई दिल्ली। रंगों के पवित्र पर्व होली पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के कई नेताओं ने देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि होली के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि रंगों का यह त्योहार सबके जीवन में खुशियां, अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि के साथ-साथ एकता व सौहार्द लाए। चलिए इस वसंतोत्सव पर हमारी मिश्रित संस्कृति की पहचान और खुशबू को दूर-दूर तक फैलाएं।
प्रधानमंत्री मोदी ने भी होली के अवसर पर लोगों के जीवन में खुशियां आने की कामना की। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'सबको होली की शुभकामनाएं। रंगों का यह त्योहार आपके जीवन में खुशियां लाए।
देश भर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के अलावा देश के कई नेताओं ने होली की शुभकामनाएं दी। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने होली मनाते हुए देशवासियों को होली की शुभकानाएं दी। इस मौके पर उन्होंने अपने घर पर ढोल बजाकर होली मनाई।