प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में अब भी भारी भीड़, स्टेशनों पर GRP और RPF जवानों ने संभाली कमान; जानिए कैसे हैं हालात
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे के बाद से चौकसी बहुत बढ़ा दी गई है। लखनऊ में गंगा गोमती का इंतजार कर रहे यात्रियों को प्रतापगढ़ जाने वाली उद्योग नगरी एक्सप्रेस व त्रिवेणी एक्सप्रेस में जगह पाने के लिए दौड़ लगानी। स्टेशनों के समीप वाले थानों की पुलिस को भी व्यवस्था संभालने में लगाया गया है। प्रत्येक कोच के बाहर जीआरपी व आरपीएफ जवान तैनात रहे।
जागरण टीम, नई दिल्ली। महाकुंभ के समापन की ओर बढ़ने के बावजूद श्रद्धालुओं की संख्या में कमी नहीं आ रही है। यही वजह है कि प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में सोमवार को भी भारी भीड़ जुटी। डिब्बों में पैर रखना तक मुश्किल था।
लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मुरादाबाद और मेरठ कुंभ स्पेशल समेत प्रयागराज जाने वाली अन्य ट्रेनों में इतनी ज्यादा भीड़ रही कि चढ़ना भी मुश्किल हो रहा था। हालांकि, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे के बाद से चौकसी बहुत बढ़ा दी गई है।
जीआरपी व आरपीएफ जवान तैनात रहे
प्रत्येक कोच के बाहर जीआरपी व आरपीएफ जवान तैनात रहे। इस वजह से रेलवे स्टेशनों पर भीड़ के बावजूद अफरातफरी जैसी स्थिति नहीं हुई। लखनऊ में गंगा गोमती का इंतजार कर रहे यात्रियों को प्रतापगढ़ जाने वाली उद्योग नगरी एक्सप्रेस व त्रिवेणी एक्सप्रेस में जगह पाने के लिए दौड़ लगानी।
वाराणसी के कैंट और बनारस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ रही। विशेष रूप से प्रयागराज और बिहार की तरफ जाने वाली गाड़ियों में काफी दबाव था। भीड़ को संभालने के लिए स्टेशनों पर लाउडस्पीकर से लगातार घोषणा की जा रही है।
थानों की पुलिस भी संभाल रही व्यवस्था
- यात्रियों को प्लेटफॉर्म से हटने को कहा गया। मुरादाबाद स्टेशन पर यात्रियों ने खिड़कियों से शोर मचाकर गेट खुलवाए। सोमवार को भी देहरादून और नई दिल्ली की ओर से आने वाली स्पेशल ट्रेनों में भीड़ रही। शाहजहांपुर से लेकर बरेली तक के रेलवे स्टेशनों पर यही स्थिति रही।
- स्टेशनों के समीप वाले थानों की पुलिस को भी व्यवस्था संभालने में लगाया गया है। अलीगढ़ से बरेली चलने वाली एवी पेसेंजर ट्रेन रविवार को आगामी आदेश तक के लिए निरस्त कर दी गई थी। यात्रियों की संख्या अधिक होने के चलते इस ट्रेन को सोमवार को फिर संचालित किया गया।
ट्रेनों को डायवर्ट कर किया गया संचालित
प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर मध्य प्रदेश में जबलपुर रेल मंडल की ओर से जाने वाली ट्रेनों को कटनी मुड़वारा स्टेशन से डायवर्ट किया गया। दुर्ग से चलकर कटनी जंक्शन होते हुए प्रयागराज के रास्ते बनारस व छपरा जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस सोमवार सुबह कटनी स्टेशन के बजाय मुड़वारा स्टेशन पहुंची तो यात्रियों ने हंगामा किया।
इससे मैहर, सतना मानिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज व छिवकी जाने वाले यात्रियों को असुविधा हुई। इसी तरह सारनाथ एक्सप्रेस और गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस को मुड़वारा से बीना होते हुए कानपुर के रास्ते बनारस के लिए रवाना किया गया। मुड़वारा व सतना होकर प्रयागराज जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस को भी झांसी के रास्ते बनारस की ओर बढ़ाया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।