Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनमोहन सिंह से पहले बनेगी प्रणब मुखर्जी की समाधि, शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पीएम मोदी को कहा थैंक्स

    केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लिए राष्ट्रीय स्मृति परिसर में एक स्मारक बनाने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी पूर्व राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी को सरकार की ओर से एक पत्र के माध्यम से दी गई। उन्होंने मंगलवार को पीएम मोदी से मुलाकात की और अपने पिता को सम्मानित करने के लिए उनका धन्यवाद किया।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Tue, 07 Jan 2025 08:41 PM (IST)
    Hero Image
    राष्ट्रीय स्मृति में प्रणब मुखर्जी के लिए बनेगा स्मारक (फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। कांग्रेस की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की याद में समाधि की मांग के बीच सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लिए पहले समाधि बनाने का फैसला किया है। एक जनवरी को केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, बिना किसी मांग के सरकार द्वारा समाधि बनाने के फैसले पर खुशी जताते हुए शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर इसके लिए आभार जताया। ध्यान देने की बात है कि मोदी सरकार 2019 में प्रणब मुखर्जी को देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित कर चुकी है।

    राजघाट पर बनेगी समाधि

    प्राप्त जानकारी के अनुसार राजघाट के नजदीक बनाए गए राष्ट्रीय स्मृति स्थल में प्रणब मुखर्जी की समाधि के लिए जमीन की पहचान कर ली गई है। समाधि स्थल की पहचान करने के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी को सूचित किया गया। प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति बनने के पहले इंदिरा गांधी से लेकर मनमोहन सिंह की सरकार में अहम मंत्रालयों के मंत्री रह चुके हैं।

    वहीं, शर्मिष्ठा मुखर्जी अपने पिता प्रणब मुखर्जी को कांग्रेस में उचित सम्मान नहीं मिलने को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार हमलावर रही हैं। राष्ट्रपति बनने के बाद प्रणब मुखर्जी कई बार प्रधानमंत्री मोदी के काम करने के तरीके और जुनून की तारीफ की थी।

    शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पीएम मोदी को कहा थैंक्स

    शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने पिता के नाम पर समाधि की जानकारी इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि इससे हो रही खुशी को वह शब्दों में बयान नहीं कर सकती है। उनके अनुसार यह प्रधानमंत्री मोदी की उदारता और बड़प्पन है कि उन्होंने बिना मांग के भी पूर्व राष्ट्रपति के नाम पर समाधि बनाने का फैसला किया।

    कांग्रेस पर किया कटाक्ष

    इसके अलावा शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस की ओर से मनमोहन की समाधि की मांग पर कटाक्ष भी किया। उनके अनुसार प्रणब मुखर्जी हमेशा कहते थे कि सरकारी सम्मान कभी नहीं मांगना चाहिए, इसे स्वत: ही आना चाहिए। उल्लेखनीय है कि सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम पर भी समाधि बनाने का भरोसा दिया है। सरकार के अनुसार इसके लिए ट्रस्ट के गठन के बाद जल्द ही भूमि की पहचान और आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: रमेश बिधूड़ी के बयान के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, तेलंगाना में प्रदर्शन के बीच BJP कार्यकर्ताओं से झड़प; एक घायल