Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेल में क्लर्क का काम करेंगे प्रज्वल रेवन्ना, मिलेगी इतने रूपये की दिहाड़ी

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 04:43 PM (IST)

    बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को जेल में लाइब्रेरियन क्लर्क का काम सौंपा गया है। प्रज्वल का काम कैदियों को किताबें देना और रिकॉर्ड रखना है। उन्हें प्रतिदिन 522 रुपये मिलेंगे। जेल नियमों के अनुसार आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदियों को श्रम करना पड़ता है।

    Hero Image
    कैदियों को किसी न किसी प्रकार का श्रम करना पड़ता है (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को जेल में लाइब्रेरियन क्लर्क का जिम्मा सौंपा गया है। प्रज्वल की जिम्मेदारी साथी कैदियों को किताबें देना और उधार ली गई किताबों का रिकॉर्ड रखना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रज्वल रेवन्ना परप्पना अग्रहारा जेल में बंद हैं। एक जेल अधिकारी के मुताबिक, प्रज्वल रेवन्ना को अपनी दैनिक जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए हर दिन के 522 रुपये मिलेंगे। बता दें कि जेल के नियमों के मुताबिक, आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदियों को किसी न किसी प्रकार का श्रम करना पड़ता है।

    प्रशासनिक कार्य संभालने में रुचि दिखाई थी

    हर कैदी को उनके कौशल और इच्छा के आधार पर जिम्मेदारी सौंपी जाती है। सूत्रों के मुताबिक, रेवन्ना ने प्रशासनिक कार्य संभालने में रुचि दिखाई थी, लेकिन जेल प्रशासन ने उन्हें लाइब्रेरी में रखने का फैसला किया। प्रज्वल ने एक दिन का काम पूरा भी कर लिया है।

    कैदियों को सप्ताह में 3 दिन काम करना होता है। आमतौर पर उन्हें महीने में 12 दिन काम करना पड़ता है। हालांकि प्रज्वल रेवन्ना अपने वकीलों से मिलने और अदालती कार्यवाही में भाग लेने में ज्यादातर समय बिताता है।

    गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के पोते और वरिष्ठ जद (एस) नेता और होलेनरसीपुरा के विधायक एच डी रेवन्ना के बेटे रेवन्ना को हाल ही में उनके खिलाफ दर्ज बलात्कार के एक मामले में ट्रायल कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

    यह भी पढ़ें- उम्रकैद की सजा के बाद प्रज्वल रेवन्ना को मिला कैदी नंबर, जानें कैसी बीती जेल की पहली रात

    comedy show banner
    comedy show banner