Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली की समस्या से परेशान लोगों ने रोका रास्ता, जाम में फंसे एमपी के मंत्री ने दी चेतावनी- निलंबन के लिए रहें तैयार

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 02:00 AM (IST)

    मध्य प्रदेश के शाजापुर में ट्रांसफॉर्मर जलने से बिजली आपूर्ति बाधित होने पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के हस्तक्षेप के बाद जिन्होंने तत्काल अधिकारियों को समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया प्रदर्शनकारियों ने जाम हटा लिया। मंत्री ने भविष्य में लापरवाही पर अधिकारियों को निलंबन की चेतावनी दी।

    Hero Image
    मंत्री के हस्तक्षेप से शाजापुर में बिजली कटौती के विरोध में लगा जाम खुला (फोटो सोर्स- जेएनएन)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के मोहन बड़ोदिया शाजापुर के शिवाजी कॉलोनी में लगा बिजली का ट्रांसफॉर्मर जल जाने की वजह से इलाके में कई दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा समय से ट्रांसफॉर्मर नहीं बदलने की वजह से लोगों में आक्रोश फैल गया और कॉलोनीवासियों ने बस स्टैंड क्षेत्र में रास्ता जाम कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इस बीच राज्य के खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का काफिला वहां पहुंचा और जाम में फंस गया। यह देखकर मंत्री वाहन से उतरे और जाम लगाकर बैठे लोगों के पास पहुंचे।

    प्रदरशनकारियों ने बताई समस्या

    प्रदर्शनकारियों ने फिर उन्हें बताया कि इलाके में बार-बार बिजली कटौती हो रही है और कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान अभी तक नहीं निकल पाया है।

    प्रदर्शनकारियों ने कहा कि लंबे समय तक बिजली गुल रहने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, बुजुर्ग और छोटे बच्चे गर्मी से परेशान होते हैं और पानी की सप्लाई भी बाधित हो जाती है।

    मंत्री ने की त्वरित कार्रवाई

    मंत्री राजपूत ने लोगों की समस्या सुनने के बाद बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से फोन पर बात की। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्या का तुरंत स्थायी समाधान किया जाए।

    लोगों ने हटाया जाम

    इसके साथ ही, मंत्री ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में इस क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारी निलंबन झेलने के लिए तैयार रहे। मंत्री के आश्वासन और त्वरित कार्रवाई की गारंटी के बाद लोगों ने रास्ते से जाम हटाया, जिससे यातायात सामान्य हो सका।

    काली और मोटी कहकर पत्नी को जिंदा जलाया, कोर्ट ने सुनाई हत्यारे पति को सजा