Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Sonam Raguwanshi: राजा की शादी से हत्या तक... 16 दिन में क्या-क्या हुआ? मेघालय पुलिस के 'ऑपरेशन हनीमून' से एक-एक सच आया सामने

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 07:54 PM (IST)

    Raja Raghuwanshi Murder Mystery इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने पत्नी सोनम रघुवंशी उसके प्रेमी राज कुशवाह और तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। मेघालय पुलिस के अनुसार सोनम ने सुपारी किलर की मदद से हत्या करवाई। पुलिस ने ऑपरेशन हनीमून चलाकर आरोपियों तक पहुंची। सोनम और राजा हनीमून पर मेघालय गए थे जहाँ राजा की हत्या हुई।

    Hero Image
    आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने चलाया ऑपरेशन हनीमून।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Raja Raghuwanshi Murder Case: मध्य प्रदेश के इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में हल पल राज की एक नई परत सामने आ रही है। हत्याकांड मामले में पुलिस ने राज की पत्नी सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह और उसके तीन अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच मेघालय पुलिस ने मंगलवार को एक दावा करते हुए कहा कि इस हत्याकांड की गुत्थी लगभग सुलझ चुकी है। पुलिस का मानना है कि इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड और कोई नहीं बल्कि दिवंगत राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ही है। पुलिस के अनुसार, सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह और चार सुपारी किलर की मदद से इस घटना को अंजाम दिया था। पुलिस की टीम सभी को ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग ले जा रही है।

    ऑपरेशन हनीमून

    एनडीटीवी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस हत्याकांड के बाद मुख्य आरोपी तक पहुंचने के लिए मेघालय पुलिस ने ऑपरेशन हनीमून चलाया। इस ऑपरेशन के अंतर्गत एक पुलिस टीम का गठन किया गया था, जिसकी मदद से जांच को आगे बढ़ाया गया।

    मामले की जांच के लिए मेघालय पुलिस ने ऑपरेशन हनीमून की शुरुआत की। इस मामले के लिए जांच के लिए गठित एसआईटी में 120 पुलिसकर्मी शामिल हैं। इस टीम में एसपी और डीएसपी रैंक के भी कई अधिकारी शामिल रहे। इन टीमों की अगवाई ईस्ट खासी हिल्स के पुलिस अधिक्षक विवेक सियेम और एसपी (सिटी) हर्बर्ट पिनियाड खारकोंगोर कर रहे हैं।

    पुलिस ने की कई जगहों पर छापेमारी

    इस टीम के कर्मियों ने 7 जून को विभिन्न जगहों पर छापेमारी की। वहीं, सोनम के साथ देखे गए तीन संदिग्धों के प्रोफाइल की जांच की। इंदौर के जिस इलाकों में ये तीनों आरोपी रह रहे थे, उस क्षेत्र के करीब 42 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गई। करीब कई कैमरों में उनकी आवाजाही कैद हुई थी।

    मामले की जांच में पुलिस को पता चला कि दंपती ने गुवाहाटी में अपने होटल के बाहर एक दुकान से एक चाकू खरीदा था। पुलिस को शक है कि ये वही चाकू है जिससे राजा की हत्या की गई और जो घटनास्थल से मिला था। इस जांच के दौरान सबसे अजीब लगा कि इस कपल ने साथ में एक भी फोटो नहीं क्लिक कराई थी। सूत्रों के अनुसार, इसके बाद ही पुलिस को इस मामले में शक होना शुरू हुआ।

    राजा की पत्नी ने एक फोटो किया पोस्ट

    इसके बाद कथित तौर से 23 मई दोपहर के समय सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा रघुवंशी के मोबाइल फोन से एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा सात जन्मों का साथ है। 2 जून को राजा की लाश मिलने का बाद से ही पुलिस को शक था कि इस पूरे मामले में सोनम का व्यवहार सामान्य नहीं था। जिसके आधार पर जांच आगे बढ़ी।

    कैसे यूपी पहुंची सोनम

    सोनम और राजा रघुवंशी 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए। एक दिन बाद वे राज्य की राजधानी शिलांग में थे। वहीं, हत्या के आरोपी भी 21 मई को गुवाहाटी पहुंचे। यहां से वह सोनम और राजा पीछा करते करते 22 मई को शिलांग पहुंचे। हालांकि, इस दौरान राज नहीं गया।

    बताया जा रहा है कि सोनम को घटनास्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर देखा गया था और हत्या उसके सामने ही हुई। वहीं, गिरफ्तार हुए तीनों आरोपियों ने दावा किया है कि सोनम ने ही हत्यारों को राजा की हत्या करने का निर्देश दिया था।

    हत्या के बाद सोनम वापस गुवाहाटी पहुंची। यहां से ट्रेन पकड़कर इंदौर के लिए रवाना हुई। वह 25 मई को राज से मिली। राज ने ही उसके रहने के लिए किराए पर कमरा बुक किया था। इस बीच राज पास के एक अन्य होटल में रुका। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने एक कार का इंतजाम किया जो उसे उत्तर प्रदेश ले गई। बाद में सोनम ने 8 जून को देर रात गाजीपुर में सरेंडर किया।

    दो जून को मिला राजा का शव

    बता दें कि राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय गए थे। इसके तीन दिन बाद यानी 23 मई को होमस्टे से चेकअप करने के बाद दोनों लापता हो गए थे। बाद में 2 जून को राजा का शव एक खड्ड में मिला। वहीं, सोनम लापता हो गई। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस को घटनास्थल से हथियार बरामद हुआ। वहीं, इसके दो दिन बाद रेनकोट भी बरामद हुआ। जिसके बाद सोनम की खोज और तेज कर दी गई।

    यह भी पढ़ें: Sonam Raghuwanshi: 'मां ये घूमने जंगलों में ले आए हैं', सोनम ने फोन पर सास उमा से क्या की थी आखिरी बात?

    यह भी पढ़ें: Sonam Killed Raja Raghuvanshi: इंदौर टू शिलांग… दिखावा था हनीमून, करना था पति का खून... सोनम कैसे हुई बेवफा?