Sonam Raghuwanshi: 'मां ये घूमने जंगलों में ले आए हैं', सोनम ने फोन पर सास उमा से क्या की थी आखिरी बात?
Raja Raghuwanshi Murder Case इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी हत्याकांड में पत्नी सोनम रघुवंशी पुलिस हिरासत में है। मेघालय पुलिस उसे शिलांग ले गई है। सोनम की सास के अनुसार सोनम ने उसे बताया था कि वे जंगलों में घूमने गए हैं। सोनम के पिता ने सीबीआई जांच की मांग की है और अपनी बेटी को निर्दोष बताया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Raja Rahuwanshi Murder Case: इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी मामले में हर दिन एक नया तथ्य निकल कर सामने आ रहा है। इस वीभत्स हत्याकांड ने देश को झकझोर कर रख दिया है। सोशल मीडिया से लेकर आम लोगों तक विभिन्न प्रकार की बातें की जाने लगी हैं। सब लोग यही सोच रहे हैं कि कोई नई नवेली दुल्हन कैसे इस प्रकार की घटना को अंजाम दे सकती है।
वर्तमान में दिवंगत राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी पुलिस की गिरफ्त में हैं। मेघलायल पुलिस उसे शिलांग लेकर गई है। जहां से आगे की जांच के बाद इस हत्याकांड मिस्ट्री से पर्दा उठने की संभावना है। इस बीच नई जानकारी सामने आई है। जिसमें सोनम और उसकी सास के बीच की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि आखिरी बार सोनम और राजा की मां की हुई बात थी।
सोनम ने की थी अपनी सास से बात
जानकारी के अनुसार, आखिरी बार सोनम और राजा की मां की हुई बात थी। इस दौरान सोनम ने इस तरह से बात की थी कि मां उमा को शक ही नहीं हुआ। हालांकि, सोनम ने राजा से उसकी मां की बात भी नहीं करवाई थी। वह एक तरफ तो राजा की मां से बात कर रही थी और उधर प्रेमी के साथ मिलकर रची हत्या की साजिश को अंजाम दे रही थी।
सोनम और सास के बीच क्या हुई थी आखिरी बात?
आखिरी बार राजा की मां ने सोनम को फोन लगाया था। कहा था राजा का फोन चालू नहीं हुआ है, तुम्हारा उपवास होगा। इसके जवाब में सोनम ने कहा कि हां मां, मैंने इनको साफ कह दिया कि मैं घूमने-फिरने के चक्कर में अपनी ग्यारह नहीं तोड़ूंगी। इसके बाद सोनम की सासल ने कहा कि बेटा, अभी तुम कहां हो? इसपर सोनम ने जवाब दिया कि मां ये घूमने जंगलों में ले आए हैं। खूब खड़ी व कठिन चढ़ाई है। दम फूल रहा है। बाद में करती हूं बात। इसके बाद सोनम की मां ने कहा कि कोई बात नहीं बेटा, तुम्हारा फोन लग गया, अब हम निश्चिंत हैं।
सोनम के पिता ने की सीबीआई जांच की मांग
सोनम की गिरफ्तारी के बाद उसके पिता का बयान सामने आया है। सोनम के पिता का कहना है कि सोनम के पिता ने बताया कि बेटी निर्दोष है। मेरे पास सुबह बेटे गोविंद का फोन आया कि सोनम उत्तर प्रदेश में ढाबे पर है। इसके बाद नजदीकी थाने पर फोन लगाकर वहां पुलिस भेजी।
उन्होंने कहा कि मेघालय पुलिस द्वारा जो आरोप सोनम पर लगाए जा रहे हैं, वह गलत है। गृहमंत्री अमित शाह से निवेदन है कि सीबीआई जांच करवाएं। यह रिश्ता दोनों की मर्जी से हुआ था। दोनों के ऊपर शादी का कोई दबाव नहीं था। सोनम शादी के बाद खुश भी थी। सोनम के मामा और कजिन भाई को वहां भेजा है। सोनम और राजा के पास 70 हजार रुपये, चेन, अंगूठी आदि थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।