Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक: एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दिवाली के दिन घर में घुसकर दिया था वारदात को अंजाम

    By AgencyEdited By: Manish Negi
    Updated: Wed, 15 Nov 2023 11:16 PM (IST)

    कर्नाटक के उडुपी में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान 35 वर्षीय प्रवीण अरुण चौगले के रूप में हुई है। आरोपी ने हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है।

    Hero Image
    उडुपी हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    एजेंसी, मंगलुरु। कर्नाटक पुलिस ने बेलगाम पुलिस के सहयोग से उडुपी में तीन बच्चों समेत उनकी मां की निर्मम हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान 35 वर्षीय प्रवीण अरुण चौगले के रूप में हुई है। आरोपी को बेलगाम के कुडुची से गिरफ्तार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र के सांगली का रहने वाला है आरोपी

    बता दें कि आरोपी प्रवीण मैंगलोर एयरपोर्ट पर सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत था और हत्या का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। गिरफ्तार आरोपी महाराष्ट्र के सांगली का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रवीण कुदाची में एक रिश्तेदार के घर पर रुका था और उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

    क्या है मामला?

    बता दें कि कर्नाटक के उडुपी में आरोपी प्रवीण ने 12 नवंबर को घर में घुसकर एक ही परिवार के चार सदस्यों की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी थी। इस मामले ने उडुपी जिले को झकझोर कर रख दिया। पीड़ित परिवार का मुखिया विदेश में नौकरी करता है। घर में तीन बच्चों के साथ एक मां और एक बूढ़ी औरत रहती थी। इसी दौरान घर में घुसकर हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया था।

    चार लोगों की चाकू मारकर हत्या

    पुलिस ने बताया कि हत्यारे ने नकाब पहन रखा था। वह जबरन घर में घुस गया था। आरोपी ने हसीना (46), उनकी बेटी अफनान (23), अयनाज (21) और बेटे असीम (12) को सीने और पेट में चाकू मारकर मार डाला था। हसीना के पति दुबई में काम करते हैं।

    ये भी पढ़ें:

    Kerala Blast: केरल ब्लास्ट के आरोपित ने कानूनी मदद लेने से किया इनकार, 29 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया

    comedy show banner