Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएनबी घोटाला: 19 लोगों के खिलाफ जल्द आरोप पत्र दायर कर सकती है सीबीआइ

    By Nancy BajpaiEdited By:
    Updated: Thu, 03 May 2018 07:58 AM (IST)

    जांच एजेंसी ने घोटाले के सिलसिले में पीएनबी और चोकसी तथा नीरव मोदी की कुछ कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों सहित 19 लोगों को गिरफ्तार किया है।

    पीएनबी घोटाला: 19 लोगों के खिलाफ जल्द आरोप पत्र दायर कर सकती है सीबीआइ

    नई दिल्ली (प्रेट्र)। 13,000 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाला मामले में गिरफ्तार किए गए 19 लोगों के खिलाफ सीबीआइ जल्दी ही आरोप पत्र दायर कर सकती है। यह घोटाला अरबपति हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से संबंधित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने कहा कि जांच एजेंसी को मामले में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ 90 दिन के भीतर आरोप पत्र दायर करना है। सीबीआइ इस समयसीमा में काम पूरा कर सकती है। नीरव मोदी, चोकसी और अन्य संबंधित भगोड़ों के खिलाफ जांच जारी है। एजेंसी मामले में उनकी भूमिका को अंतिम रूप देने में कुछ समय ले सकती है। अधिकारियों ने कहा कि जांच का दायरा व्यापक है लेकिन गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किए जाएंगे।

    जांच एजेंसी ने घोटाले के सिलसिले में पीएनबी और चोकसी तथा नीरव मोदी की कुछ कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों सहित 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि पीएनबी के पूर्व उप प्रबंधक गोकुलनाथ शेट्टी, एकल खिड़की प्रबंधक मनोज खरात और मोदी की कंपनियों के अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता हेमंत भट्ट को गिरफ्तार किया गया है।