PM शुक्रवार को 71 हजार युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र, दिसंबर-2023 तक दस लाख सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य
मेक इन इंडिया और वोकल फॉर लोकल जैसी कई योजनाओं के माध्यम से मोदी सरकार युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित कर रही है। कौशल विकास कर उद्यमशीलता को भी बढ़ावा दे रही है। सरकारी नौकरियां देने के लिए भी सरकार काम कर रही हैं।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। इस वर्ष के अंत तक दस लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लक्ष्य की दिशा में पिछले वर्ष धनतेरस से हुई इसकी शुरुआत के क्रम में 20 जनवरी को तीसरा प्रधानमंत्री रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। देश के विभिन्न राज्यों में आयोजित कार्यक्रमों में 71 हजार नवचयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। मेक इन इंडिया और वोकल फॉर लोकल जैसी कई योजनाओं के माध्यम से मोदी सरकार युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित कर रही है। कौशल विकास कर उद्यमशीलता को भी बढ़ावा दे रही है।
दिसंबर, 2023 तक दस लाख युवाओं को सरकारी नौकरी
इसके साथ ही सरकार ने सरकारी नौकरियां देने के लिए भी पूरा रोडमैप बनाकर उस पर काम तेज कर दिया है। विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरते हुए युवाओं को नौकरी दी जाए, इसके लिए ही पीएम मोदी ने पिछले वर्ष घोषणा की थी कि दिसंबर, 2023 तक दस लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसकी शुरुआत करते हुए पहला प्रधानमंत्री रोजगार मेला 22 अक्टूबर, 2022 को धनतेरस के पर्व पर लगाया गया।
वर्चुअल उद्घाटन करते हुए पीएम ने 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपकर इस महत्वपूर्ण अभियान की शुरुआत की। इसके बाद 22 नवंबर को दूसरा रोजगार मेला आयोजित किया गया, जिसमें 71 हजार नियुक्ति पत्र दिए गए।
अब तीसरा पीएम रोजगार मेला 20 जनवरी को प्रस्तावित है, जिसमें 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाने हैं। इसे प्रधानमंत्री जहां वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे, वहीं केंद्रीय मंत्री अलग-अलग राज्यों में इन आयोजनों में शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि दो मेलों के माध्यम से अब तक एक लाख 46 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।