Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीयों को डिपोर्ट, ब्रिक्स पर टैरिफ की धमकी के बीच अगले हफ्ते US जा रहे पीएम मोदी, ट्रंप से किन मुद्दों पर होगी बात?

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 11:15 PM (IST)

    हाल ही में अमेरिका ने वहां रह रहे अवैध भारतीय नागरिकों को निर्वासित कर दिया था और हाथ में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां बांध भारत डिपोर्ट कर दिया था। इस घटना के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे और निवेश रक्षा सहयोग जैसे मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी. (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी अगले हफ्ते 12 और 13 फरवरी, 2025 को अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इस बैठक में कारोबार से जुड़े मुद्दे और सैन्य सहयोग का मुद्दा सबसे अहम होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी, 2025 को अमेरिका के राष्ट्रपति के पद पर दोबारा आसीन हए हैं। इस दौरान उन्होंने ना सिर्फ ब्रिक्स देशों के खिलाफ ज्यादा टैक्स लगाने की बात की, बल्कि अमेरिका में अवैध तरीके से रहने वाले भारतीयों को हथकड़ी और बेड़ियां लगाकर भारत भेजा है।

    इसके अलावा ईरान में चाबहार पोर्ट बनाने को लेकर भारत को प्रतिबंध से मिली छूट को खत्म करने का भी प्रावधान किया है। इसके बावजूद राष्ट्रपति ट्रंप ने सत्ता संभालने के तीन हफ्ते के भीतर ही पीएम मोदी को वार्ता के लिए आमंत्रित किया है। पीएम मोदी और ट्रंप के बीच होने वाली मुलाकात में रिश्तों में खटास घोलने वाले इन मुद्दों पर भी बात होगी।

    किन मुद्दों पर होगी पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात?

    पीएम मोदी के दौरे की जानकारी देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि, "पीएम मोदी दुनिया के गिने चुने नेता होंगे जिनकी मुलाकात राष्ट्रपति ट्रंप के दोबारा सत्ता में आने के तुरंत बाद हो रही है। यह भारत-अमेरिका साझेदारी के महत्व को बताता है और दर्शाता है कि भारत के साथ रिश्तों को लेकर अमेरिका में पूरी तरह से राजनीतिक सहमति है। पीएम मोदी वहां राष्ट्रपति ट्रंप के साथ दो स्तरों में बात करेंगे।"

    विदेश सचिव ने कहा कि पीएम मोदी ट्रंप और उनके प्रशासन के नेताओं के साथ बात करेंगे और अमेरिका के उद्यमियों और प्रवासी भारतीयों के साथ अलग अलग बात पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात के बाद एक संयुक्त घोषणा पत्र भी जारी किया जाएगा।

    विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने यह भी बताया कि दोनों नेताओं के बीच किन मुद्दों पर बात होगी. उन्होंने कहा कि निवेश, प्रौद्योगिकी, कारोबार, रक्षा सहयोग और हिंद-प्रशांत क्षेत्र का मुद्दा अहम रहेगा।

    अमेरिका से पहले फ्रांस का दौरा भी करेंगे पीएम मोदी

    डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल में पीएम मोदी ने दो बार (साल 2017 और 2019) अमेरिका का दौरा किया था। जबकि राष्ट्रपति ट्रंप ने भी एक बार साल 2020 में भारत की यात्रा की थी। पीएम मोदी अमेरिका से पहले 11 और 12 फरवरी को फ्रांस की यात्रा पर होंगे। वहां पीएम मोदी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आयोजित एक्शन समिट के एक सत्र की फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ सह-अध्यक्षता करेंगे।

    फ्रांस में पीएम मोदी की मैक्रों और कुछ दूसरे वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय मुलाकात भी होगी। पीएम मोदी और मैक्रों संयुक्त तौर पर भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को भी संबोधित करेंगे। कूटनीतिक सूत्रों ने बताया कि फ्रांस यात्रा के दौरान मोदी और मैक्रों के बीच रक्षा सहयोग, छोटे परमाणु रिएक्टर और विमानों के रख-रखाव को लेकर भारत में फैसेलिटी स्थापित करने को लेकर मुख्य तौर पर बात होगी।

    यह भी पढ़ें: जहां मिलता है हिंद और प्रशांत महासागर, वहां गायब हो गया अलास्का का विमान, यात्रियों की खोजबीन जारी