जहां मिलता है हिंद और प्रशांत महासागर, वहां गायब हो गया अलास्का का विमान, यात्रियों की खोजबीन जारी
अलास्का के बेरिंग एयर का एक विमान समंदर में अचानक गायब हो गया. रेस्क्यू टीम लगातार विमान की तलाश में जुटी है. अमेरिका कोस्ट गार्ड ने बताया है कि फिलहाल विमान का पता नहीं लगाया जा सका है. विमान में नौ यात्री सवार थे और एक पायलट था तभी उसका संपर्क टूट गया। विमान ने दोपहर 237 बजे उनालाक्लीट से उड़ान भरी थी.

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के बेरिंग एयर का विमान अलास्का के बेरिंग समंदर के ऊपर से उड़ान भरते हुए अचानक लापता हो गया है, जिसमें 10 लोग सवार थे। फोर्ब्स डॉट कॉम के मुताबिक, विमान अलास्का के नोम के आसपास रडार से गायब हो गया। खोज और बचाव अभियान जारी है।
बेरिंग एयर की फ्लाइट में नौ यात्री सवार थे और एक पायलट था, तभी उसका संपर्क टूट गया। विमान ने दोपहर 2:37 बजे उनालाक्लीट से उड़ान भरी थी और आखिरी बार इसे दोपहर 3:16 बजे बेरिंग सागर के नॉर्टन साउंड इलाके में देखा गया था। अमेरिकी तटरक्षक बल ने कहा कि जब यह विमान गायब हुआ, तब यह समुद्र से 12 मील दूर था।
अलास्का स्टेट ट्रूपर्स की ओर जारी किए गए बयान के अनुसार, विमान को लेकर गुरुवार (6 फरवरी 2025) को उन्हें जानकारी मिली थी और बताया गया था कि विमान रडार से गायब हो गया।
अलास्का स्टेट ट्रूपर्स ने कहा कि विमान को खोजने के लिए खोजी और बचाव दल लगातार काम कर रही है और आखिरी कोऑर्डिनेट्स के आधार पर उनके लोकेशन का अंदाजा लगाया जा रहा है।
आखिरी वक्त में कितनी ऊंचाई पर था विमान?
फ्लाइटरडार24 के ट्रैकिंग डेटा से पता चलता है कि लापता विमान सेसना 208बी ग्रैंड कारवां ईएक्स प्रोपेलर विमान था। विमान ने स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:38 बजे उनालाक्लीट से उड़ान भरी थी और 38 मिनट बाद दोपहर 3:16 बजे इसे आखिरी बार रडार पर देखा गया था। इस वक्त विमान 5300 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था।
यूएस कोस्ट गार्ड ने जारी किया बयान
अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने एक्स पर एक पोस्ट में इस घटना की जानकारी दी है और बचान अभियान की जानकारी साझा की है. अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने पोस्ट में लिखा, "एयर स्टेशन कोडियाक से एक एचसी-130 हरक्यूलिस विमान का दल उनके आखिरी लोकेशन की ओर रवाना हुआ. विमान 12 मील समुद्र से दूर उनालाक्लीट से नोम की ओर जा रहा था जब रडार से गायब हो गया."
#RESCUE (1/2) U.S. Coast Guard District 17 responded to an aircraft emergency notification from Alaska Rescue Coordination Center at 4:30 p.m. today for a Cessna Caravan that reported to have 10 people aboard.
— USCGAlaska (@USCGAlaska) February 7, 2025
यह भी पढ़ें: अमेरिका में रह रहे भारतीयों को बड़ी राहत, ट्रंप के इस आदेश पर लगी रोक; फैसला देते हुए कोर्ट ने लगाई फटकार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।