देश को मिलेगा 103 अमृत भारत स्टेशनों का तोहफा, 22 मई को राजस्थान दौरे में पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान दौरे पर रहेंगे। वह करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे और 103 अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अतिरिक्त वह रेल विद्युतीकरण परियोजनाओं सड़क बुनियादी ढांचे और बिजली परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। राज्य में नर्सिंग कॉलेजों और जल आपूर्ति योजनाओं का भी उद्घाटन किया जाएगा।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पीएम मोदी 22 मई को राजस्थान दौरे पर जाएंगे। यहां वह 11 बजे करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी देश को 103 अमृत भारत स्टेशनों की सौगात देंगे। पीएम मोदी बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

बता दें कि देश के 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 1100 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशनों का कायाकल्प किया गया है। बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1,300 से अधिक स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकसित किया जा रहा है।

कई परियोजनाओं की मिलेगी सौगात
इसके अलावा पीएम मोदी देश के कई रूटों पर किए गए रेल लाइन विद्युतीकरण को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके अलावा राजस्थान में 3 वाहन अंडरपास के निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण की आधारशिला रखी जाएगी व 4850 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 7 सड़क परियोजनाओं को का उद्घाटन होगा।
.jpeg)
प्रधानमंत्री मोदी बीकानेर और नावा, डीडवाना, कुचामन में सौर परियोजनाओं सहित बिजली परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी कई जिलों में नर्सिंग कॉलेजों का उद्घाटन करने के साथ ही जल परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
यह भी पढ़ें: सिद्धार्थनगर समेत भारतीय रेलवे के 103 अमृत भारत स्टेशन तैयार, 22 मई को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।