Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM मोदी ने रामलीला मैदान में पुलिस का किया समर्थन कहा; आप की दुश्मन नहीं है पुलिस

    By Pooja SinghEdited By:
    Updated: Sun, 22 Dec 2019 03:02 PM (IST)

    पीएम नरेंद्र मोदी ने नागरिकता संशोधन कानून 2019 को लेकर पिछले दिनों हुए विरोध प्रदर्शन पर चुप्पी तोड़ी। पुलिस का समर्थन करते हुए उन्होंने पुलिस की तारीफ की।

    PM मोदी ने रामलीला मैदान में पुलिस का किया समर्थन कहा; आप की दुश्मन नहीं है पुलिस

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता संशोधन कानून 2019 को लेकर पिछले दिनों हुए विरोध प्रदर्शन पर चुप्पी तोड़ी। दिल्ली के रामलीला मैदान में 'धन्यवाद रैली' को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस पर हमला करके क्या मिलेगा? मोदी यही नहीं रुके उन्होंने पुलिस की तारीफ करते हुआ कहा कि पुलिस आप की दुश्मन नहीं है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संकट के समय पुलिस ही करती है काम

    इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कहा कि जब भी देश में किसी भी प्रकार का संकट होता है तो पुलिस ही काम आती है। आपकी सेवा के लिए पुलिस हमेशा दिन-रात काम करती है। मोदी ने प्रश्न उठाते हुए कहा कि मददगार पुलिस वालों को क्यों मारा जा रहा है? साथ ही कहा कि इस दौरान पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया गया है और पुलिस के बारे में अफवाह फैलाई गई की पुलिस ने बसें जलाई। बता दें कि इस प्रदर्शन में पिछले दिनों एक  वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दिखाया गया था कि पुलिस बस जला रही है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने चेतावनी देते हुआ कहा कि कुछ शरारती तत्व समझ ले कि पुलिस किसी की दुश्मन नहीं हैं।

    उग्र प्रदर्शन में पुलिस पर हुआ था हमला

    बता दें कि कि देशभर में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन हुए। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई थी। यही नहीं इस कानून का विरोध जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने किया। इस दौरान उग्र हुए प्रदर्शन में कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई और कई छात्र भी घायल हुए। जानकारी मुताबिक, इस उग्र हिंसा में पत्थरबाजी भी हुई। इस दौरान पुलिस ने आंसु गैस का भी इस्तेमाल किया। इसके देखते हुए पुलिस ने धारा 144 भी लागू की। उग्र प्रदर्शन में सरकारी संपत्ती का भी नुकसान हुआ। इस पर प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकारी संपत्ती का नुकसान न करें।