Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100 दिन के भीतर 3 करोड़ घरों को मंजूरी, 11 लाख नई लखपति दीदी बनीं; PM मोदी ने गिनाईं उपलब्धियां

    Updated: Sat, 31 Aug 2024 09:38 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने तीसरे कार्यकाल के बड़े फैसलों का जिक्र ईटी वर्ल्ड लीडर्स फोरम में किया। पीएम ने कहा कि 100 दिन के अंदर 11 लाख नई लखपति दीदी बनी हैं। इसी समय अवधि में दो लाख करोड़ रुपये के पीएम पैकेज की घोषणा की गई। गरीबों किसानों और महिलाओं से जुड़े कई अहम फैसले भी लिए गए।

    Hero Image
    पीएम मोदी ने गिनाईं अपनी सरकार की उपलब्धियां।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली में ईटी वर्ल्ड लीडर्स फोरम को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जब लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे तो मैंने कहा था कि तीसरे कार्यकाल में हमारी सरकार तीन गुना तेजी से काम करेगी। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अब इरादे और मजबूत हैं और देश के हर नागरिक की तरह सरकार भी उम्मीद और विश्वास से भरी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: 'काश मैं वंदे भारत से यूक्रेन जा पाता', जयशंकर ने बताया चीन के साथ क्या है समस्या? कहा- यूरोप अमेरिका भी कर रहे बहस

    तीन करोड़ घरों को मंजूरी दी

    पीएम मोदी ने कहा कि 100 दिन भी नहीं बीते हैं, हम भौतिक बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने में लगे हैं। हम सामाजिक बुनियादी ढांचे का विस्तार कर रहे हैं। हम लगातार सुधारों को आगे बढ़ा रहे हैं। पिछले तीन महीनों में हमने गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए एक के बाद एक बड़े फैसले लिए हैं। हमने गरीबों के लिए तीन करोड़ नए घरों को मंजूरी दी है। हमने एकीकृत पेंशन योजना की घोषणा की है।

    100 से अधिक किस्मों के बीज जारी

    पीएम मोदी ने कहा कि एक लाख करोड़ रुपये के कृषि ढांचा के विस्तार का फैसला किया। उच्च गुणवत्ता के 100 से अधिक किस्मों के बीज जारी किए। दो लाख करोड़ रुपये के पीएम पैकेज की घोषणा की। इसका सीधा फायदा चार करोड़ से ज्यादा युवाओं को मिलेगा। तीन दिन के अंदर की ग्रामीण पृष्ठभूमि की 11 लाख नई लखपति दीदी बनी हैं।

    यह भी पढ़ें: 'आरोपियों को मिलना चाहिए मृत्युदंड', रामदास आठवले बोले- फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चलाएं मुकदमा

    comedy show banner
    comedy show banner