Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अब दुनिया के दर्जनों देशों में जो EV चलेगी, उसमें लिखा होगा मेड इन इंडिया'; गुजरात में बोले पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी संयंत्र में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड उत्पादन का उद्घाटन किया और सुजुकी की इलेक्ट्रिक व्हीकल ई-विटारा को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने कहा कि भारत में बनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स अब 100 देशों को निर्यात की जाएंगी। उन्होंने राज्यों को निवेश और विकास के लिए प्रतिस्पर्धा करने का आह्वान किया ताकि 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।

    By Digital Desk Edited By: Chandan Kumar Updated: Tue, 26 Aug 2025 01:11 PM (IST)
    Hero Image
    पीएम ने कहा कि भारत की सफलता की कहानी के बीज करीब 13 साल पहले बोए गए थे।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी संयंत्र में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के प्रोडक्शन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने सुजुकी की इलेक्ट्रिक व्हीकल ई-विटारा को भी हरी झंडी दिखाई।

    पीएम ने इस मौके पर कहा, "आज से भारत में बनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स 100 देशों को एक्सपोर्ट की जाएंगी। इसके साथ ही, आज हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोल मैन्युफैक्चरिंग की भी शुरुआत हो रही है। यह दिन भारत और जापान की दोस्ती को भी एक नया आयाम दे रहा है। मैं सभी देशवासियों, जापान और सुज़ुकी कंपनी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'निवेशक हो जाएं कन्फ्यूज, किस राज्य में निवेश करूं'

    उन्होंने कहा, "भारत की सफलता की कहानी के बीज करीब 13 साल पहले बोए गए थे। 2012 में, जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब मैंने मारुति सुज़ुकी को हंसलपुर में जमीन अलॉट की थी। विजन उस समय भी आत्मनिर्भर भारत का था, मेक इन इंडिया का था। हमारे तब के प्रयास आज देश के संकल्पों को पूरा करने में इतनी बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। अब दुनिया के दर्जनों देशों में जो EV चलेगी, उसमें लिखा मेड इन इंडिया।"

    आज पूरी दुनिया, भारत की ओर देख रही है। ऐसे समय में कोई भी राज्य पीछे नहीं रहना चाहिए। हर राज्य को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। हिंदुस्तान आने वाले निवेशकों को इतना कन्फ्यूजन होना चाहिए कि वे सोचें मैं इस राज्य में जाऊं या उस राज्य में।

    नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

    पीएम मोदी ने कहा, "मैं सभी राज्यों को निमंत्रण देता हूं। आइए, रिफॉर्म्स की स्पर्धा करें, प्रो डेवलपमेंट नीति की स्पर्धा करें, गुड गवर्नेंस की स्पर्धा करें। 2047 तक विकसित भारत बनाने की गति को और तेज करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।"

    हमारे हर पार्टनर के लिए विन-विन सिचुएशन: पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा, "भारत के पास डेमोक्रेसी की शक्ति है। भारत के पास डेमोग्राफी का एडवांटेज है। हमारे पास स्कील्ज वर्कफोर्स का बहुत बड़ा पूल भी है। इसलिए ये हमारे हर पार्टनर के लिए विन-विन सिचुएशन बनाता है। आज सुज़ुकी जापान भारत में मैन्युफैक्चरिंग कर रही है और यहां बनी गाड़ियां वापस जापान को एक्सपोर्ट की जा रही हैं। यह भारत और जापान के रिश्तों की मजबूती का प्रतीक तो है ही, साथ ही भारत को लेकर ग्लोबल भरोसे को भी दर्शाता है।"

    यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किया गुजरात में EV प्लांट का उद्घाटन, ई-विटारा को दिखाई हरी झंडी; 100 देशों में होगी एक्सपोर्ट