पीएम मोदी ने किया गुजरात में EV प्लांट का उद्घाटन, ई-विटारा को दिखाई हरी झंडी; 100 देशों में होगी एक्सपोर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हंसलपुर अहमदाबाद में सुजुकी मोटर प्लांट में सुजुकी के पहले वैश्विक रणनीतिक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (बीईवी) ई-विटारा को हरी झंडी दिखाई। मारुति सुजुकी भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने ई-विटारा को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में प्रदर्शित किया था। कंपनी की वार्षिक क्षमता 26 लाख यूनिट है और उसने वित्त वर्ष 25 में 3.32 लाख वाहनों का निर्यात किया।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर प्लांट में सुजुकी के पहले वैश्विक रणनीतिक बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (बीईवी) 'ई-विटारा' को हरी झंडी दिखाई। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने जनवरी 2025 में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में 'ई-विटारा' को प्रदर्शित किया था।
प्रधानमंत्री @narendramodi ने अहमदाबाद ज़िले के हंसलपुर में 100 से अधिक देशों में निर्यात के लिए सुजुकी के पहले वैश्विक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन 'ई विटारा' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया @PMOIndia @CMOGuj #ElectricVehicle #eVITARA #Hansalpur
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) August 26, 2025
Watch Live: https://t.co/YCupg7jt2l pic.twitter.com/foRvTxFwxY
कंपनी की चार भारतीय इकाइयों की कुल वार्षिक क्षमता 26 लाख यूनिट है और वित्त वर्ष 25 में इसने 3.32 लाख वाहनों का निर्यात किया और घरेलू बाजार में 19.01 लाख यूनिट बेचे। 'ई-विटारा' का वाणिज्यिक उत्पादन मंगलवार से हंसलपुर प्लांट में शुरू होगा।
क्या है इसकी खासियत?
ई-विटारा 49kWh और 61kWh वाले दो बैटरी विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी। इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।
इस व्हीकल बड़ी बैटरी के साथ डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम भी मिलेगा। भारत में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, एमजी ZS EV और महिंद्रा BE6 सरीखे कारों से होगा। ई-विटारा के फीचर्स और लॉन्च की तारीख जल्द ही सामने आने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।