Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Birthday: 17 सितंबर को 75 साल के हो जाएंगे पीएम मोदी, वैश्विक नेताओं ने प्रधानमंत्री के बारे में क्या कहा?

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 03:31 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 75 वर्ष के हो जाएंगे। इस अवसर पर वे मध्य प्रदेश में टेक्सटाइल पार्क का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले गैर-कांग्रेसी पीएम हैं। रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने उनकी इंडिया फर्स्ट नीति की सराहना की है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने उन्हें महान प्रधानमंत्री बताया तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बानीज ने उन्हें बॉस कहा।

    Hero Image
    जन्मदिन विशेष वैश्विक नेताओं ने सराहा पीएम मोदी का नेतृत्व। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 75 साल के हो जाएंगे। जन्मदिन के खास मौके पर पीएम मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। एमपी के धार में वह एक विशाल टेक्सटाइल पार्क का उद्घाटन करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी का जन्म गुजरात के वडनगर में हुआ था। पीएम मोदी सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले गैर-कांग्रेसी पीएम मोदी और लगातार दो बार पूर्ण कार्यकाल पूरा करने वाले गैर-कांग्रेस प्रधानमंत्री बने हैं।

    प्रधानमंत्री की लोकप्रियता ना केवल भारत में बल्कि विश्व के कई देशों में उच्च स्तर पर है। इसी साल जुलाई के महीने में सामने आए डेमोक्रेटिक लीडर अप्रूवल रेटिंग की सूचि में शीर्ष पर रहे। पिछले 11 वर्षों के दौरान पीएम मोदी ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश का साहसपूर्ण नेतृत्व किया।

    जानिए वैश्विक नेता पीएम मोदी के बारे में क्या कहते हैं?

    • रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 15वें वीटीबी रूस कॉलिंग इन्वेस्टमेंट फोरम के दौरान पीएम मोदी की इंडिया फर्स्ट नीति और मेक इन इंडिया की पहल की सराहना की थी। इस दौरान रूस के राष्ट्रपति ने कहा था कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत सरकार, भारत को सर्वोपरि रखने की नीति से प्रेरित होकर स्थिर परिस्थितियाँ बना रही है। हमारा मानना ​​है कि भारत में निवेश लाभदायक है।

    • भारत और अमेरिका के रिश्तों में आई खटास के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने मित्र पीएम मोदी की प्रशंसा करने से नहीं कतराते। पीएम मोदी को लेकर ट्रंप ने कहा कि मैं हमेशा पीएम मोदी का मित्र रहूंगा। वह एक महान प्रधानमंत्री हैं। वह महान है। वहीं, बाद में सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि मैं आने वाले सप्ताह में अपने बहुत अच्छे दोस्त, प्रधानमंत्री मोदी से बात करने के लिए उत्सुक हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे दोनों महान देशों के लिए एक सफल निष्कर्ष पर पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं होगी।

    • वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज ने सिडनी में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी को बॉस तक कह दिया। उन्होंने कहा कि पिछली बार मैंने इस मंच पर ब्रूस स्प्रिंगस्टीन को देखा था और उन्हें पीएम मोदी जैसा कोई नहीं मिला। पीएम मोदी बॉस हैं।

    • कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी से कहा था कि आप सर्वश्रेष्ठ हैं। मैं भी आप की तरह ही बनने की कोशिश कर रही हूं। वहीं, बाद में उन्होंने पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि इटली और भारत, एक गहरी दोस्ती से जुड़े हुए हैं।

    • सुजुकी मोटर्स को अध्यक्ष तोशीहिरो सुजुकी भी पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांध चुके हैं। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि पिछले 10 वर्षों में, प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत नेतृत्व और विनिर्माण उद्योगों के निरंतर समर्थन के तहत, भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार लगातार विस्तार कर रहा है। परिणामस्वरूप, भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार बन गया है।
    • पिछले साल सितंबर के महीने में विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने अमेरिका के साथ द्विपक्षीय और क्वाड सुरक्षा समूह के माध्यम से मजबूत संबंध बनाने को प्रथमिक देने के लिए पीएम मोदी की जमकर प्रशंसा की थी। बंगा ने कहा कि प्रधानमंत्री द्विपक्षीय और क्वाड के माध्यम से, दोनों ही रूपों में, अमेरिका के साथ बेहद मज़बूत संबंध बना रहे हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही यही उनकी रणनीति रही है। इसी रणनीति को आगे बढ़ाते हुए, वे रणनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर दीर्घकालिक जुड़ाव सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: PM Modi in Assam: 'मैं शिव का भक्त हूं, सारा जहर निगल जाता हूं', असम के दरांग में बोले पीएम मोदी

    यह भी पढ़ें: मिजोरम में PM मोदी ने वोट बैंक की राजनीति के बहाने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- पूर्वोत्तर अब भारत का विकास इंजन