PM Modi Address Nation: 'न्याय की अखंड प्रतिज्ञा,' पीएम मोदी ने बताया ऑपरेशन सिंदूर का असली मतलब
भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी तनाव के बाद पहली बार देश के प्रधानमंत्री PM Narendra Modi ने आज देश को संबोधिति किया है। अपने संबोधन में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के विषय पर भी चर्चा करते हुए बड़ा बयान दे दिया है और इसका असली मतलब भी विस्तार से बताया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ भारतीय सेना की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला संबोधन सोमवार को देखने को मिला है। देर शाम 8 बजे पीएम मोदी ने भारत और पाकिस्तान के आपसी तनाव सहित कई अन्य मसलों पर खुलकर चर्चा की है।
इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपनी राय रखी और इसका असली मतलब भी बताया है। आइए जानते हैं कि इस संबोधन में पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा है।
ऑपरेशन सिंदूर को पर बोले पीएम मोदी
22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना की तरफ से 7 मई को ऑपरेशन सिदूंर चलाया गया। जिसमें पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 ठिकानों को ध्वस्त कर 100 से अधिक आतंकवादियों को मौत के घाट पर उतारा गया। इस मिशन का असली मतलब बताते हुए पीएम मोदी ने कहा-
ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है। हमारे देश की बहनों और बेटियों के सिंदूर को मिटाने वाले के खिलाफ मिट्टी में मिलाने के लिए ये जारी किया।
फोटो क्रेडिट- एक्स
ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की एक नई नीति है। अगर भविष्य में भारत पर कोई आतंकी हमला किया तो उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। अपनी शर्तों पर हर उस जगह जाकर कार्रवाई करेंगे यहां से आतंकी जड़े निकलती हैं।
पाकिस्तान का दिखाया घिनौना चेहरा
अपने संबोधन को जारी रखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये भी बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हमने दुनिया के सामने पाकिस्तान का घिनौना चेहरा दिखाया है। इसके अलावा पीएम मोदी ने भारतीय सेना को सैल्यूट भी किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।