Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Speech: 'वो कायरों की तरह छिपकर आए थे, हिंद की सेना ने ललकार कर किया सीने पर वार'; पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें

    Updated: Tue, 13 May 2025 07:56 PM (IST)

    PM Modi At Adampur Airbase पीएम मोदी ने भारत माता की जय उद्घोष के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा इस जयघोष की ताकत अभी-अभी दुनिया ने देखी है। भारत माता की जय ये सिर्फ उद्घोष नहीं है। ये देश के हर उस सैनिक की शपथ है जो मां भारती की मान-मर्यादा के लिए जान की बाजी लगा देता है।

    Hero Image
    पीएम मोदी ने भारत माता की जय उद्घोष के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद के बौखलाहट में आकर पाकिस्तान ने भारत पर 400 से ज्यादा ड्रोन दागे। हालांकि भारतीय एयर डिफेंस ने पाकिस्तान के हर हमले के मुंहतोड़ जवाब दिया। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम मोदी आज पंजाब के जालंधर स्थित आदमपुर एयरबेस पर देश के जवानों को संबोधित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने भारत माता की जय उद्घोष के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा, "इस जयघोष की ताकत अभी-अभी दुनिया ने देखी है। भारत माता की जय, ये सिर्फ उद्घोष नहीं है। ये देश के हर उस सैनिक की शपथ है जो मां भारती की मान-मर्यादा के लिए जान की बाजी लगा देता है।"

    पीएम मोदी बोले, "ये देश के हर उस नागरिक की आवाज है, जो देश के लिए जीना चाहता है, कुछ कर गुजरना चाहता है। भारत माता की जय, मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी।"

    जब भारत के सैनिक मां भारती की जय बोलते हैं, तो दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं। जब हमारे ड्रोन दुश्मन के किले की दीवारों को ढहा देते हैं, जब हमारी मिसाइलें सनसनाती हुई निशाने पर पहुंचती हैं, तो दुश्मन को सुनाई देता है - भारत माता की जय। 

    नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री

    पीएम मोदी की बड़ी बातें....

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय फौज की पीठ थपथपाते हुए कहा, "जब हमारी फौजें न्यूक्लियर ब्लैकमेल की धमकी की हवा निकाल देती हैं, तो आकाश से पाताल तक एक ही बात गूंजती है - भारत माता की जय" 

    पीएम मोदी ने कहा, "आप सभी ने वाकई कोटि-कोटि भारतीयों का सीना चौड़ा कर दिया है। हर भारतीय का माथा गर्व से ऊंचा कर दिया है। आपने इतिहास रच दिया है।"

    आपके दर्शन करने आया हूं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    पीएम मोदी ने कहा, "जब वीरों के पैर धरती पर पड़ते हैं, तो धरती धन्य हो जाती है। जब वीरों के दर्शन का अवसर मिलता है, तो जीवन धन्य हो जाता है। इसलिए मैं आज सुबह-सुबह ही आपके दर्शन करने के लिए यहां पहुंचा हूं।"

    आज से अनेक दशक बाद भी जब भारत के इस पराक्रम की चर्चा होगी, तो उसके सबसे प्रमुख अध्याय आप और आपके साथी होंगे। आप सभी वर्तमान के साथ ही देश की आने वाली पीढ़ियों के लिए भी नई प्रेरणा बन गए हैं।

    नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

    देश सेना का कर्जदार है: पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना के जवानों के हौसला बढ़ाते हुए कहा, "आपके पराक्रम की वजह से आज ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है। इस पूरे ऑपेरशन के दौरान हर भारतीय आपके साथ खड़ा रहा। हर भारतीय की प्रार्थना आप सभी के साथ रही। आज हर देशवासी अपने सैनिकों, उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञ है, उनका ऋणी है।"

    'कायरों की तरह छिपकर आए थे'

    पीएम मोदी ने कहा, "भारत बुद्ध की भी धरती है और गुरु गोबिंद सिंह जी भी धरती है। गुरु गोबिंद सिंह जी ने कहा था - "सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियन ते मैं बाज तुड़ाऊं, तबै गुरु गोबिंद सिंह नाम कहाऊं"। अधर्म के नाश और धर्म की स्थापना के लिए शस्त्र उठाना हमारी परंपरा है। इसीलिए जब हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर छीना गया, तो हमने आतंकियों के फन को उनके घर में घुसकर कुचल दिया।" 

    वो कायरों की तरह छिपकर आए थे, लेकिन वो भूल गए कि उन्होंने जिसे ललकारा है वो हिंद की सेना है। आपने उन्हें सामने से हमला करके मारा है। आपने आतंक के तमाम बड़े अड्डों को मिट्टी में मिला दिया। 9 आतंकी ठिकाने बर्बाद कर दिए, 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत हुई। आतंक के आकाओं को अब समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का अब एक ही अंजाम होगा - तबाही। भारत में निर्दोष लोगों का खून बहाने का एक ही अंजाम होगा - विनाश और महाविनाश।

    नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

    वायु सेना ने चटाई आतंकियों को धूल

    पीएम मोदी ने कहा, "जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकी बैठे थे, भारत की सेना, वायुसेना और नौसेना ने उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी। आपने पाकिस्तानी फौज को भी बता दिया है कि पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं है, जहां बैठकर आतंकवादी चैन की सांस ले सकें।" 

    पीएम मोदी बोले, "हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे। हमारे ड्रोन्स, हमारी मिसाइलों के बारे में सोचकर तो पाकिस्तान को कई दिनों तक नींद नहीं आएगी।"

    यह भी पढ़ें: Live: आतंकी कैंप और एयरबेस ही नहीं, पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को भी परास्त किया- पीएम मोदी