Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे', आदमपुर एयरबेस पर बोले पीएम मोदी

    Updated: Tue, 13 May 2025 04:26 PM (IST)

    ऑपरेशन सिंदूर पर देश को संबोधित करने के बाद आज पीएम मोदी सुबह-सुबह जालंधर के आदमपुर एयरबेस पहुंच गए थे। अब पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस से देश को संबोधित किया है। पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान कहा मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि आप सभी ने अपने लक्ष्य को पूर्णता के साथ हासिल किया। पाकिस्तान और उसके नापाक इरादे दोनों की हार हुई है।

    Hero Image
    आदमपुर एयरबेस से पीएम मोदी ने किया संबोधन (फोटो-पीटीआई)

    एएनआई, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर पर देश को संबोधित करने के बाद आज पीएम मोदी सुबह-सुबह जालंधर के आदमपुर एयरबेस पहुंच गए थे। पीएम मोदी ने जवानों के साथ फोटो भी खिंचवाई। पीएम की ये सिर्फ जवानों के साथ फोटो नहीं थी बल्कि पाकिस्तान के झूठ को दुनिया के सामने बेनकाब करने का जरिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी का आदमपुर एयरबेस से देश को संबोधन किया

    पीएम मोदी ने संबोधन में क्या कहा

    पीएम मोदी ने संबोधन में कहा, मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि आप सभी ने अपने लक्ष्य को पूर्णता के साथ हासिल किया। पाकिस्तान में न केवल आतंकवादी शिविर और उनके हवाई अड्डे नष्ट किए गए, बल्कि उनके नापाक मंसूबों और दुस्साहस को भी परास्त किया गया।जब हमारे ड्रोन दुश्मन के किले की दीवारें ध्वस्त करते हैं।

    दुश्मन को भारत माता की जय सुनाई देती

    जब हमारी मिसाइलें सनसनाती हुई आवाज के साथ लक्ष्य तक पहुंचती हैं, तो दुश्मन को 'भारत माता की जय' सुनाई देती है। जब हम रात में भी सूरज को रोशन करते हैं, तो दुश्मन को 'भारत माता की जय' सुनाई देती है।

    जब हमारी सेनाएं परमाणु ब्लैकमेल की धमकी को उड़ा देती हैं, तो आसमान से केवल एक ही बात गूंजती है- 'भारत माता की जय'

    आप सभी ने करोड़ों भारतीयों को गौरवान्वित किया है, हर भारतीय की मां को गौरवान्वित किया है, आपने इतिहास रचा है, और मैं आपको देखने के लिए आज सुबह आपके बीच आया हूं।

    ऑपरेशन सिंदूर से घबराकर दुश्मन ने इस एयरबेस और हमारे कई अन्य एयर बेस पर कई बार हमला करने की कोशिश की। उन्होंने हमें बार-बार निशाना बनाया, लेकिन पाकिस्तान के नापाक मंसूबे हर बार नाकाम हो गए।

    पाकिस्तान के नापाक इरादे की हार हुई 

    पीएम मोदी ने कहा-

    पाकिस्तान और उसके नापाक इरादे की हार हुई है। आपने देश की सीमाओं की रक्षा की, 25 मिनट में सीमा पार आतंकियों को खदेड़ा हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे।

    उन्होंने कहा भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना ने पाकिस्तानी सेना को हरा दिया है, जिस पर ये आतंकवादी निर्भर थे। पाकिस्तान में ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां आतंकवादी बैठकर चैन की सांस ले सकें।

    आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदमपुर एयर बेस गए। वायुसेना कर्मियों ने उन्हें जानकारी दी और उन्होंने बहादुर जवानों से बातचीत भी की। pic.twitter.com/lLCW9gacDv

    आदमपुर से पीएम मोदी का पाक को संदेश

    पीएम की ये सिर्फ जवानों के साथ फोटो नहीं थी बल्कि पाकिस्तान के झूठ को दुनिया के सामने बेनकाब करने के जरिया था। सेना के जवानों के साथ पीएम मोदी की 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे की गूंज पड़ोसी की नींद उड़ाने के लिए काफी हैं।

     उनकी एक ऐसी तस्वीर सामने आई है। जिस फोटो में उनके पीछे एक मिग-29 लड़ाकू विमान और एक एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम साफ दिखाई दे रहा था। इस फोटो से ये पाकिस्तान के S-400 के दावे को खारिज कर दिया गया है। दरअल ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने कहा था कि उन्होंने आदमपुर एयरबेस को नुकसान पहुंचाया है और S-400 सिस्टम बर्बाद कर दिया है।

    यह भी पढ़ें: 'पूरा भारत आपका आभारी रहेगा...', अचानक आदमपुर एयरबेस पहुंचकर सेना के जवानों से मिले पीएम मोदी; देखें तस्वीरें