Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi UK Maldives Visit: ब्रिटेन और मालदीव के चार दिवसीय दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, क्यों खास है ये यात्रा?

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 06:00 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार से ब्रिटेन और मालदीव की चार दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य व्यापार निवेश और रक्षा के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है। विदेश मंत्रालय के अनुसार पीएम मोदी ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से मिलेंगे और भारत-ब्रिटेन के संबंधों पर चर्चा करेंगे। इसके बाद वह मालदीव की यात्रा करेंगे।

    Hero Image
    ब्रिटेन और मालदीव के चार दिवसीय दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी। (फोटो- पीटीआई)

    पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार से ब्रिटेन और मालदीव की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। माना जा रहा है कि पीएम मोदी की इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य व्यापार, निवेश और रक्षा के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी की इस यात्रा के संबंध में विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के प्रथम चरण में ब्रिटेन जाएंगे, जहां पर वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से मुलाकात करेंगे। दोनों देशों के नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

    द्विपक्षीय संबंधों पर होगी व्यापक चर्चा

    विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी की इस यात्रा को लेकर एक बयान जारी करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी, प्रधानमंत्री स्टारमर के साथ भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर व्यापक चर्चा करेंगे, साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान भी करेंगे।

    बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23-24 जुलाई को ब्रिटेन की यात्रा करेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री की मुलाकात ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय से भी होने की उम्मीद है।

    मालदीव की यात्रा भी करेंगे पीएम मोदी

    रविवार को जारी बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य रूप से 26 जुलाई को द्वीपीय राष्ट्र की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर मालदीव की यात्रा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू के निमंत्रण पर 25 से 26 जुलाई तक मालदीव की राजकीय यात्रा करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी की यह तीसरी मालदीव यात्रा होगी।

    प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा करेंगे और 'व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी' के लिए भारत-मालदीव संयुक्त दृष्टिकोण के कार्यान्वयन में प्रगति का जायजा लेंगे। यह संयुक्त दृष्टिकोण पिछले साल अक्टूबर में मुइज़्जू की भारत यात्रा के दौरान अपनाया गया था।

    यह भी पढ़ें- PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी आज दो अमृत भारत एक्सप्रेस का करेंगे शुभारंभ, बिहार के यात्रियों को देंगे सौगात

    यह भी पढ़ें- अनंगपुर में तोड़फोड़ के विरोध में चल रहे धरने में पहुंचे MP मनोज तिवारी, PM मोदी तक ऐसे पहुंचाएंगे 'बात'

    comedy show banner
    comedy show banner