Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई E10 सीरीज की बुलेट ट्रेन, सेमीकंडक्टर और AI... पीएम मोदी की जापान यात्रा से भारत को क्या-क्या मिलेगा?

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अगस्त को जापान की दो दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं। इस दौरान बुलेट ट्रेन सुरक्षा सहयोग सेमीकंडक्टर और एआई जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। पीएम मोदी 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। दोनों देशों के प्रधानमंत्री द्विपक्षीय संबंधों और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

    By Digital Desk Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Wed, 27 Aug 2025 07:36 PM (IST)
    Hero Image
    15वें भारत-जापान एनुअल समिट में भी हिस्सा लेंगे पीएम मोदी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अगस्त से जापान की दो दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं। इस दौरान जापान के साथ बुलेट ट्रेन से लेकर सुरक्षा सहयोग और सेमीकंडक्टर से लेकर एआई तक पर चर्चा होगी। पीएम मोदी 15वें भारत-जापान एनुअल समिट में भी हिस्सा लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि 15वां शिखर सम्मेलन दोनों देशों के प्रधानमंत्री के द्विपक्षीय संबंधों की गहन समीक्षा करने के साथ ही महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर प्रदान करेगा। इस दौरे में पीएम मोदी और जापान के पीएम शिगेरु इशिबा के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।

    E10 सीरीज की ट्रेनें टेने की पेशकश

    भारत और जापान के बीच बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर करार है। यह बुलेट ट्रेन मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलाई जानी है। इस वक्त जापान में E5 सीरीज की बुलेट ट्रेन चलाई जा रही है, जिसे भारत के पहले बुलेट ट्रेन रूट के लिए भेजे जाएगा। लेकिन जापान ने भारत को E10 सीरीज की बुलेट ट्रेन देने की पेशकश भी की है। इनका इस्तेमाल अभी जापान में भी नहीं हो रहा है।

    जापान चाहता है कि दोनों देशों में एक साथ E10 सीरीज की बुलेट ट्रेन शुरू की जाए। E10 सीरीज की बुलेट ट्रेन E5 सीरीज के समान ही है, लेकिन दोनों के फर्क इतना है कि E10 भूकंप की स्थिति में पटरी से नहीं उतरेगी और भविष्य में इसे ड्राइवर-लेस भी किया जा सकता है। दोनों देशों के बीच सेमीकंडक्टर, क्रिटिकल मिनरल, एऐआई, टेलीकॉम और क्लीन एनर्जी पर भी डील होने की उम्मीद है।

    पीएम मोदी शिगेरू इशिबा के साथ सेमीकंडक्टर के लिए प्रसिद्ध जापान के शहर सेंडाई की भी यात्रा कर सकते हैं। ये यात्रा बुलेट ट्रेन से होगी। भारत और जापान के बीच सुरक्षा सहयोग पर भी सहमति बन सकती है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली-वाराणसी बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर आ गया बड़ा अपडेट, यूपी के 60 गांवों से होकर गुजरेगी