भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद पहली बार एक मंच पर होंगे ट्रंप और पीएम मोदी, G7 में क्या दोनों के बीच होगी बातचीत?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की आधिकारिक यात्रा पर हैं जिसमें साइप्रस कनाडा (जी-7 शिखर सम्मेलन) और क्रोएशिया शामिल हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है जिस पर दुनिया की नजरें टिकी हैं। कनाडा में पीएम मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेताओं से बातचीत करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी हो सकती है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) इस समय तीन देशों की आधिकारिक यात्रा पर हैं। वर्तमान में पीएम मोदी मोदी साइप्रस के दौरे पर हैं, जहां से वह सोमवार शाम को कनाडा जाएंगे। यहां पर वह जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद यहां से क्रोएशिया के दौरे पर जाएंगे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पीएम मोदी विदेश की यात्रा पर हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस विदेश यात्रा पर दुनिया की नजरें टिकी हैं। ऐसा इसलिए क्यों कि यहां पर प्रधानमंत्री कनाडा के कानानास्किस में आयोजित होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वह वैश्विक नेताओं से बातचीत भी करेंगे। कनाडा में हो रहे इस शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड टंप, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कनाडा पहुंच चुके हैं।
एक मंच पर होंगे पीएम मोदी और ट्रंप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा के पीएम मार्क कार्नी के निमंत्रण पर 16 और 17 जून को जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। इस दौरान माना जा रहा है कि पीएम मोदी की मुलाकात ट्रंप से भी हो सकती है। हालांकि, दोनों नेताओं के बीच कोई औपचारिक मुलाकात या बातचीत होगी या नहीं, इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि विदेश मंत्रालय की ओर से नहीं की गई है। हालांकि, अगर दोनों नेताओं के बीच मुलाकात होती है, तो ये काफी अहम पल होगा।
ट्रंप ने किया भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता का दावा
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता का दावा किया था। इसके साथ ही उन्होंने खुद को ही दोनों देशों के बीच सीजफायर कराने का श्रेय भी लिया था। हालांकि, भारत की ओर से किसी भी तीसरे पक्ष की दखल की बात को खारिज किया है। वहीं, पाकिस्तान ने ट्रंप के बयान का स्वागत किया था।
भारत का सीधा कहना है कि पाकिस्तान की गुहार के बाद सीजफायर के लिए भारत सहमत हुआ। यहां ध्यान देने वाली बात है कि भारत के किसी भी आधिकारिक बयान के से पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर सीजफायर का एलान कर दिया था।
संघर्ष विराम पर ट्रंप के बयान
भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। पहले कई मौकों पर वह कह चुके हैं कि उन्होंने दोनों देशों के बीच सीजफायर कराया। हालांकि, भारत की ओर से स्पष्ट कहा गया है कि सीजफायर के लिए किसी भी तीसरे पक्ष का कोई हस्तक्षेप नहीं है।
ट्रंप ने हाल में कहा कि जिस तरीके से भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराया, ठीक उसी तरीके से इजरायल और ईरान के बीच भी संघर्ष विराम कराउंगा। ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने व्यापार का दबाव डालकर भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम कराया था।
पीएम मोदी के कनाडा दौरे पर दुनिया की नजर
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर दुनिया के तमाम देशों की नजर है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पीएम मोदी विदेश की यात्रा कर रहे हैं।
- अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी दुनिया के सामने सीजफायर को लेकर भारत का पक्ष रख सकते हैं।
- अपनी बातचीत के दौरान पीएम मोदी आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर बात कर सकते हैं।
- भारत ने पहले ही स्पष्ट किया है कि अगर किसी प्रकार का कोई आतंकी हमला होता है तो उसको जंग की शुरुआत मानी जाएगी और इसके लिए पाकिस्तानी सेना को जिम्मेदार माना जाएगा।
- इस प्रकार के किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब उसी तरीके से दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: PM मोदी को मिला साइप्रस का सर्वोच्च सम्मान, बोले- यह दोनों देशों के मित्रता की मुहर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।