Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी करेंगे 'स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी' का उद्घाटन, तैयारी जोरों पर

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Tue, 16 Oct 2018 07:07 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 अक्टूबर को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का उद्घाटन करने के लिए संभवत: सीप्लेन से नर्मदा पहुंचेंगे।

    Hero Image
    पीएम मोदी करेंगे 'स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी' का उद्घाटन, तैयारी जोरों पर

    अहमदाबाद,राज्य ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 अक्टूबर को 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का उद्घाटन करने के लिए संभवत: सीप्लेन से नर्मदा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, सीएमओ के अतिरिक्त प्रधान सचिव के कैलासनाथन, राजस्व सचिव आदि अधिकारियों ने सरदार सरोवर बांध व तालाब संख्या-3 के स्थलों का मुआयना कर तैयारी का जायजा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री रुपाणी आला अफसरों के साथ नर्मदा 'स्टेच्यू ऑफ युनिटी' के ग्राउण्ड पर पहुंचे। वहां जांकर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के सी प्लेन से सरदार सरोवर बांध अथवा तालाब नंबर 3 पर उतरने की संभावनाओं को तलाशा। मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान पहली बार भारत में सी प्लेन का उपयोग किया था।

    उन्होंने अहमदाबाद की साबरमती नदी से टेक ऑफ कर उत्तर गुजरात के एक बांध पर सीप्लेन से लेंडिंग की थी। संभवत सरदार पटेल की जयंती पर दुनिया में सबसे ऊंची उनकी प्रतिमा के अनावरण के लिए भी वे सीप्लेन से यात्रा करेंगे।