PM Modi: आज बेंगलुरु दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बेंगलुरु-बेलगावी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। वह बेंगलोर मेट्रो की बहुप्रतीक्षित येलो लाइन को भी जनता को समर्पित करेंगे। वहीं सुबह साढ़े 10 बजे एचएएल हवाईअड्डे पर उतरने के बाद प्रधानमंत्री केएसआर बेंगलुरु (शहर) रेलवे स्टेशन जाएंगे जहां वे केएसआर बेंगलुरु-बेलगावी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

पीटीआई, बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को बेंगलुरु-बेलगावी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। वह बेंगलोर मेट्रो की बहुप्रतीक्षित येलो लाइन को भी जनता को समर्पित करेंगे।
सुबह 10 बजे बेंगलुरु (शहर) रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे पीएम मोदी
सुबह साढ़े 10 बजे एचएएल हवाईअड्डे पर उतरने के बाद प्रधानमंत्री केएसआर बेंगलुरु (शहर) रेलवे स्टेशन जाएंगे, जहां वे केएसआर बेंगलुरु-बेलगावी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।
पीएम इस ट्रेनों को भी दिखाएंगे हरी झंडी
वह अमृतसर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा और अजनी (नागपुर)-पुणे के बीच दो और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद वह आरवी रोड (रागीगुड्डा) मेट्रो स्टेशन जाएंगे और येलो लाइन जनता को समर्पित करेंगे।
प्रधानमंत्री इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन तक मेट्रो में सफर भी करेंगे
प्रधानमंत्री इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन तक मेट्रो में सफर भी करेंगे। इसके बाद मोदी अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइआइटी) बेंगलुरु के सभागार में बेंगलुरु मेट्रो चरण- तीन की आधारशिला रखेंगे और आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा स्टेशन तक येलो लाइन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह एचएएल हवाईअड्डे जाएंगे और दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर दिल्ली वापस आ जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।