Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारी बारिश में नहीं उड़ सका हेलीकॉप्टर तो कार से ही चूड़चंदपुर पहुंचे पीएम मोदी, 1.5 घंटे में तय किया सफर

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 04:51 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर पहुंचे जहां उन्होंने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों से मिलकर उन्हें शांति और सामान्य जीवन की ओर लौटने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मणिपुर को सामान्य स्थिति में लाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। भारी बारिश के बावजूद मोदी ने सड़क मार्ग से यात्रा की और लोगों से मुलाकात की।

    Hero Image
    मणिपुर में हिंसा के बाद पीएम मोदी का दौरा (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारी बारिश के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मणिपुर की राजधानी इंफाल पहुंचे। यह उनकी पहली यात्रा थी जब से मई 2023 में राज्य में जातीय हिंसा भड़की थी। प्रधानमंत्री ने चूड़चंदपुर और इंफाल जाकर लोगों से मुलाकात की और भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार मणिपुर को फिर से सामान्य जीवन की ओर ले जाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मणिपुर में मई 2023 में मैतेई और कुकी समुदाय के बीच बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी। इस हिंसा में अब तक 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 60 हजार लोग अपने घर छोड़कर सरकार द्वारा बनाए गए राहत शिविरों में रह रहे हैं।

    अहम है पीएम मोदी की यात्रा

    इसलिए पीएम मोदी का मणिपुर दौरा काफी ज्यादा अहम माना जा रहा है। उनका पहला पड़ाव चूड़चंदपुर का पीस ग्राउंड था, जहां कुकी-जो समुदाय के लोग रहते हैं। इसके बाद वे कांगला किला जाएंगे, जो मैतेई समुदाय के लिए सांस्कृतिक और राजनीतिक महत्व रखता है।

    भारी बारिश की वजह से प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। अधिकारियों ने बताया कि मौसम यात्रा के अनुकूल नहीं था। ऐसे में पीएम मोदी ने सड़क से करीब डेढ़ घंटे की यात्रा तय करने का फैसला किया और लोगों तक पहुंचे।

    पीए मोदी ने कहा, "मैं मणिपुर के लोगों की भावना को सलाम करता हूं। इतनी बारिश के बावजूद आप बड़ी संख्या में यहां आए। मेरा हेलीकॉप्टर नहीं उड़ सका, तो मैंने सड़क से आने का फैसला किया। रास्ते में तिरंगा लेकर खड़े लोगों का जो प्यार मिला, वह पल मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा।"

    पीएम मोदी की लोगों से अपील

    पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि भारत सरकार पूरी ताकत से राज्य में जीवन को सामान्य करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने मणिपुर के लोगों को भरोसा दिलाया कि मैं आपके साथ हूं, भारत सरकार आपके साथ है। साथ ही, उन्होंने सभी समुदाय से अपील की कि वे हिंसा छोड़कर शांति का रास्ता अपनाएं ताकि अपने सपनों को पूरा कर सकें।

    '46 बार विदेश गए लेकिन मणिपुर...', पीएम मोदी के दौरे को लेकर खरगे का निशाना