Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेंगलुरु हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 की तस्वीरें देख हो जाएंगे मुग्ध, पीएम 11 नवंबर को करेंगे उद्घाटन

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Wed, 09 Nov 2022 09:00 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 नवंबर को बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 का उद्घाटन करेंगे। लगभग 5000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित टर्मिनल 2 सालाना 2.5 करोड़ की मौजूदा क्षमता से लगभग 5-6 करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा।

    Hero Image
    टर्मिनल 2 से लगभग 5-6 करोड़ यात्रियों को संभालने में होगा सक्षम।

    बेंगलुरु, एएनआई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 नवंबर को बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 का उद्घाटन करेंगे। T2 के उद्घाटन के साथ यात्रियों को संभालने की क्षमता के साथ-साथ चेक-इन और इमिग्रेशन के लिए काउंटर हवाई अड्डे पर दोगुना हो जाएंगे जिससे लोगों को काफी मदद मिलेगी। लगभग 5,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित टर्मिनल 2 सालाना 2.5 करोड़ की मौजूदा क्षमता से लगभग 5-6 करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टर्मिनल 2 को गार्डन सिटी ऑफ बेंगलुरु के लिए एक श्रद्धांजलि के रूप में डिजाइन किया गया है। यात्री 10,000+ वर्गमीटर हरी दीवारों, हैंगिंग गार्डन और बाहरी बगीचों के माध्यम से यात्रा करेंगे और इन उद्यानों को स्वदेशी तकनीक का उपयोग करके भारत में बनाया गया है।

    Video: Rajasthan: Ashok Gehlot ने की PM Modi की तारीफ, मंच पर बैठे सुनते रहे PM Narendra Modi

    इस हवाई अड्डे ने पहले से ही पूरे परिसर में अक्षय ऊर्जा के 100% उपयोग के साथ स्थिरता में एक बेंचमार्क स्थापित किया है।

    टर्मिनल 2 को डिजाइन में बुने हुए स्थिरता सिद्धांतों के साथ बनाया गया है।

    ये भी पढ़ें: बेंगलुरु में लगाई गई कैंपेगौड़ा की 108 फीट ऊंची कांस्य की प्रतिमा, पीएम मोदी करेंगे अनावरण

    जानें कांग्रेस नेता ने क्या दी सफाई, 'हिंदू' शब्द को लेकर दिया था विवादित बयान