Shivamogga Airport: PM Modi 27 फरवरी को शिवमोग्गा हवाई अड्डे का करेंगे उद्घाटन
Shivamogga Airport PM Modi येदियुरप्पा के बेटे शिवमोग्गा से सांसद वाई राघवेंद्र ने मंगलवार को कहा कि पीएम मोदी 27 फरवरी को शिवमोग्गा हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। और उनकी विशेष उड़ान उद्घाटन के दिन हवाई अड्डे पर सबसे पहले उतरेगी।

नई दिल्ली, एएनआई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा केंद्रीय समिति के सदस्य बीएस येदियुरप्पा के ड्रीम प्रोजेक्ट शिवमोग्गा हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। अच्छी तरह से सुसज्जित हवाई अड्डा 662.38 एकड़ जमीन पर स्थित है। इसमें रनवे, टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी टॉवर और फायर स्टेशन बिल्डिंग के अलावा, एक टैक्सीवे, एप्रन, एप्रोच रोड, पेरिफेरल रोड और कंपाउंड वॉल है।
शिवमोग्गा जिले के सोगने में ग्रीनफील्ड घरेलू हवाई अड्डे का निर्माण केंद्र की उड़ान योजना के तहत किया गया है, जिसका उद्देश्य हवाई यात्रा को सभी के लिए किफायती बनाना है। येदियुरप्पा के बेटे शिवमोग्गा से सांसद वाई राघवेंद्र ने मंगलवार को कहा कि पीएम मोदी 27 फरवरी को शिवमोग्गा हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। और उनकी विशेष उड़ान उद्घाटन के दिन हवाई अड्डे पर सबसे पहले उतरेगी।
The first trial flight lands at #Shivamogga.
Hon'ble PM Shri @narendramodi ji to inaugurate the #ShivamoggaAirport on Feb 27 by landing on this newly constructed Airport.
Come, let us all be a part of this historic moment. @JM_Scindia @AAI_Official @AmitShah@BSYBJP @BSBommai pic.twitter.com/cIcqUQtPOO
— B Y Raghavendra (@BYRBJP) February 21, 2023
हवाई अड्डे पर विमान के उतरने की वीडियो क्लिप के साथ अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए, शिवमोग्गा सांसद ने कहा, "पहली परीक्षण उड़ान शिवमोग्गा में उतरी। माननीय पीएम नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को शिवमोग्गा हवाई अड्डे पर उतरकर उद्घाटन करेंगे।" आइए, हम सब इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनें।"
ये भी पढ़ें- चीन और अमेरिका के शहरों को क्लाइमेट चेंज से खतरा सबसे ज्यादा, तीसरे नंबर पर भारत

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।