Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पीएम मोदी 9वें जी-20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन, कई वैश्विक मुद्दों पर होगी चर्चा

    By Jagran NewsEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 12 Oct 2023 06:45 AM (IST)

    9वां जी20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (पी-20) 13 से 14 अक्टूबर 2023 तक नवनिर्मित इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) यशोभूमि द्वारका नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 13 अक्टूबर 2023 को इस शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।इस मौके पर बैठक में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन में कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

    Hero Image
    पीएम मोदी 9वें जी-20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

    एएनआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली के द्वारका में नवनिर्मित इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी), यशोभूमि में नौवें जी-20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (पी-20) का उद्घाटन करने के लिए तैयार हैं। इस मौके पर बैठक में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी हिस्सा लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक बयान के अनुसार, जी20 देशों की संसदों के पीठासीन अधिकारियों के अलावा आमंत्रित देशों की संसदों के पीठासीन अधिकारी भी शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। विशेष रूप से, पैन अफ्रीकी संसद के अध्यक्ष भारत में आयोजित पी-20 शिखर सम्मेलन में अपनी प्रारंभिक भागीदारी करेंगे।

    ये नेता भारत पहुंच चुके है

    आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ब्राजील के चैंबर ऑफ डेप्युटीज़ के प्रेसिडेंट, आर्थर सीजर परेरा डी लीरा; हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर, लिंडसे हॉयल; पैन अफ्रीकी यूनियन के प्रेसिडेंट, महामहिम डॉ. अशेबीर डब्ल्यू गायो; मेक्सिको की सीनेट की प्रेसिडेंट, सुश्री एना लिलिया रिवेरा रिवेरा; कोरिया गणराज्य की नेशनल असेंबली के स्पीकर, किम जिन-प्यो; दक्षिण अफ्रीका की नेशनल काउंसिल ऑफ प्रोविंसेस के चेयरपर्सन, अमोस मासोंडो; ओमान की स्टेट काउंसिल के चेयरमैन, महामहिम श्री शेख अब्दुलमलिक अब्दुल्ला अल खलीली; आईपीयू के प्रेसिडेंट, महामहिम दुआर्ते पचेको शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत पहुंच चुके हैं।

    वहीं, बांग्लादेश की संसद की अध्यक्ष शिरीन शर्मिन चौधरी 10 अक्टूबर, 2023 को पहुंचीं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की सीनेट की प्रेसिडेंट, माननीय सीनेटर सू लाइन्स और ऑस्ट्रेलिया के हाउस ऑफ रेप्रेसेंटेटिव्स के स्पीकर मिल्टन डिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए सात अक्टूबर को नई दिल्ली पहुंचे थे।

    यह भी पढ़ें- 'जिस काम को अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री नहीं कर सके, उसे जनता को समर्पित नेता ने कर दिया', IMF की रिपोर्ट पर बोले अमित शाह

    शिखर सम्मेलन से पहले पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर होगी चर्चा

    शिखर सम्मेलन से पहले 12 अक्टूबर 2023 को ‘लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली)’ पर एक संसदीय फोरम का आयोजन किया जाएगा। ‘लाइफ’ का शुभारंभ 20 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव श्री एंटोनियो गुटेरेस द्वारा केवड़िया, गुजरात में किया गया था। यह पहल पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवन शैली और ‘कम करें, पुन: उपयोग करें एवं पुनर्चक्रण’ के सिद्धांत के आधार पर सतत विकास की दिशा में प्रभावकारी ढंग से काम कर रही है।