'जिस काम को अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री नहीं कर सके, उसे जनता को समर्पित नेता ने कर दिया', IMF की रिपोर्ट पर बोले अमित शाह
आईएमएफ के मुताबिक भारत की विकास दर अगले साल भी दुनिया के सभी प्रमुख देशों से अधिक रहेगी। अभी दुनिया की सभी प्रमुख अर्थव्यवस्था खाद्य संकट व महंगाई से जूझ रही है वहीं भारत की विकास दर लगातार बढ़ रही है और भारत सबसे तेज गति से विकास करने वाला देश बन गया है। यहां तक की दुनिया की विकास दर में भारत का अहम योगदान हो गया है।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की तरफ भारत को सबसे तेज गति से विकास करने वाला देश बताए जाने पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि जिस काम को अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री नहीं कर सके, उसे जनता को समर्पित नेता ने कर दिखाया।
भारत की विकास दर लगातार बढ़ रही: आईएमएफ
आईएमएफ के मुताबिक भारत की विकास दर अगले साल भी दुनिया के सभी प्रमुख देशों से अधिक रहेगी। अभी दुनिया की सभी प्रमुख अर्थव्यवस्था खाद्य संकट व महंगाई से जूझ रही है, वहीं भारत की विकास दर लगातार बढ़ रही है और भारत सबसे तेज गति से विकास करने वाला देश बन गया है। यहां तक की दुनिया की विकास दर में भारत का अहम योगदान हो गया है।
वर्ष 2023 के लिए अपने पूर्व के अनुमान में आईएमएफ ने भारत की विकास दर 6.1 प्रतिशत रहने की बात की थी। गत मंगलवार को आईएमएफ ने अपने इस अनुमान को बदलते हुए कहा कि वर्ष 2023 में भारत की विकास दर 6.3 प्रतिशत रहेगी। जबकि चीन की विकास दर के लिए पूर्व के 5.2 प्रतिशत के अनुमान को कम कर पांच प्रतिशत कर दिया है।
नेतृत्व काफी अहमियत रखता है: अमित शाह
आईएमएफ के अनुमान के मुताबिक वर्ष 2024 में भी भारत की विकास दर 6.3 प्रतिशत के साथ सभी प्रमुख देशों की विकास दर से अधिक रहेगी।
शाह ने एक्स पर कहा कि नेतृत्व काफी अहमियत रखता है। उन्होंने कहा कि जब राष्ट्र का नेतृत्व किसी संवेदनशील, कर्मठ और समर्पित नेता के हाथ में होता है तो असाधारण सफलता निश्चित हो जाती है।
उन्होंने आगे कहा,"देश की विकास दर में इस प्रकार की सफलता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व की वजह से संभव हो सका है। तभी देश आज सभी विकसित देशों से अधिक तेजी से विकास कर रहा है।"
भारत इनोवेशन के हब के रूप में सामने आया: पीएम मोदी
विकास दर को लेकर आईएमएफ के अनुमान पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक दिन पहले एक्स पर कहा कि हमारे देश के कुशल लोगों की ताकत की बदौलत भारत वैश्विक रूप से विकास का एक चमकदार स्थान, विकास का पावरहाउस और इनोवेशन के हब के रूप में सामने आया है।
उन्होंने कहा कि हम अपनी समृद्धता की यात्रा को लगातार मजबूती प्रदान करते रहेंगे और अपने सुधार कार्यक्रम को भी प्रोत्साहित करते रहेंगे।
यह भी पढ़ें: भारत पर भी चीन की तरह ऊंचा कर्ज, पर जोखिम कम: आईएमएफ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।