Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi-Mumbai expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के 246 किलोमीटर के खंड का पीएम मोदी रविवार करेंगे उद्घाटन

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Sat, 11 Feb 2023 08:46 PM (IST)

    Delhi Mumbai-Expressway पहले खंड दिल्ली-दौसा-लालसोट बनकर तैयार हो गया है। PM मोदी रविवार को इस खंड का उद्घाटन करेंगे। इसके शुरू होने के बाद दिल्ली से जयपुर साढ़े 3 घंटे में ही पहुंच सकेंगे। दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड को 12150 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया।

    Hero Image
    दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के 246 किलोमीटर के खंड का पीएम मोदी रविवार को करेंगे उद्घाटन।

    नई दिल्ली, आइएएनएस। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को बहुप्रतीक्षित दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पहले खंड का उद्घाटन करेंगे। दिल्ली-दौसा-लालसोट के बीच का यह खंड दिल्ली से जयपुर की यात्रा को आसान करेगा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के 246 किलोमीटर लंबे दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड को 12,150 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। इसके शुरू होने से दिल्ली से जयपुर की यात्रा का समय पांच से घटकर लगभग 3.5 घंटे हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी राष्ट्र को करेंगे समर्पित

    पीएम मोदी दौसा पहुंचकर 18,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली सड़क विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे 1,386 किलोमीटर की लंबाई के साथ भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे होगा।

    इससे दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रा की दूरी 1,242 किलोमीटर रह जाएगी। इसके साथ ही 24 घंटे के स्थान पर 12 घंटे में ही सफर पूरा हो जाएगा। यह छह राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा। यह कोटा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, वडोदरा और सूरत जैसे प्रमुख शहरों को भी जोड़ेगा।

    दिल्ली से मुंबई तक का सफर 12 घंटे में पूरा होगा

    दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की लंबाई 1,386 किमी है। इससे दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रा की दूरी को 12 प्रतिशत घटकर 1,424 किमी से 1,242 किमी हो जाएगी। अभी दिल्ली से मुंबई पहुंचने मे करीब 24 घंटे का वक्त लगता है। इस एक्सप्रेसवे के जरिए 12 घंटे का समय लगेगा।

    90 से ज्यादा सुविधाएं भी मिलेंगी

    इस एक्सप्रेसवे से गुजरने वाले लोगों को कई तरह की सुविधाएं भी मिलेंगी। इसमें होटल, रेस्टोरेंट, अस्पताल, फूड कोर्ट, पेट्रोल पंप शामिल हैं। इसके अलावा जगह-जगह पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

    हेलीकॉप्टर एंबुलेंस की सुविधा देने की भी बात हो रही है।

    ये भी पढ़ें- विशेषज्ञों ने गिनाए मिट्टी की जांच से फसल की मार्केटिंग तक एग्री स्टार्टअप के लिए अवसर

    ये भी पढ़ें- Fact Check: राहुल गांधी और जर्मनी के नेता नील्स एनन की तस्वीर को गलत दावे के साथ किया जा रहा वायरल