PM मोदी का केरल दौरा कुछ यूं है खास... वंदे भारत, वाटर मेट्रो की मिलेगी सौगात, जानिए क्या रहेगा डे-प्लान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल में दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वे राज्य में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। साथ ही देश की पहली वाटर मेट्रो और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। बीते दिन उन्होंने कोच्चि में मेगा रोड शो किया और पैदल मार्च भी किया।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। (First Water Metro) आज का दिन केरल के लोगों के लिए काफी खास होने वाला है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां देश की पहली कोचीन वाटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे, जिसमें राज्य के राज्यपाल, मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। खास बात ये है कि कोचीन कई द्वीपों से घिरा हुआ है जिसमें से 10 द्वीप अहम हैं।
इन द्वीपों में रहने वाले लोगों को इसे बहुत सहुलियत होगी, ऐसा इसलिए क्योंकि, यहां रहने वाले लोग मेनलैंड कोचीन पर निर्भर हैं। वाटर मेट्रो कोचीन के आसपास के 10 द्वीपों को बैटरी संचालित इलेक्टि्रक हाइब्रिड नौकाओं के माध्यम से शहर के साथ जोड़ेगी।
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी आज तिरुअनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन पर केरल की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेन तिरुअनंतपुरम और कासरगोड के बीच चलेगी। खास बात ये है कि वंदे भारत ट्रेन को देश में ही बनाया गया है। ये एक सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है।
पीएम मोदी का डे-प्लान कुछ इस प्रकार रहेगा
- देश की पहली वाटर मेट्रो का उद्घाटन
- तिरुअनंतपुरम स्टेशन से 'वंदे भारत' को दिखाएंगे हरी झंडी
- 3200 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
- तिरुअनंतपुरम, कोझिकोड, वर्कला शिवगिरी रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास सहित विभिन्न रेल परियोजनाओं की नींव रखेंगे
- डिजिटल साइंस पार्क की आधारशिला रखेंगे पीएम
पहले दिन रोड शो में 2 किलोमीटर पैदल चले प्रधानमंत्री
पीएम मोदी ने अपने दौरे के पहले दिन रोड शो किया। खास बात ये थी कि इस दौरान वे करीब दो किलोमीटर पैदल चले। साथ ही सड़क किनारे खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया। इस दौरान शहर में 2,060 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। फिर उन्होंने इसाई धर्म के वरिष्ठ पादरियों के साथ मुलाकात भी की।
ये मुलाकात बीजेपी के जनसंपर्क अभियान ‘स्नेह यात्रा’ को देखते हुए होटल ताज मालाबार में हुई।
#WATCH | Kerala: PM Narendra Modi holds a roadshow in Kochi. PM is on a two-day visit to the state. pic.twitter.com/m1aBLyrPZ9
— ANI (@ANI) April 24, 2023
युवम कॉन्क्लेव में युवाओं का आभार व्यक्त किया
बीते दिन प्रधानमंत्री मोदी थेवारा में युवम कॉन्क्लेव में भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा, "हमारा देश अमृतकाल की यात्रा शुरू कर रहा है। युवम के जरिए केरल के युवाओं का ये संकल्प बहुत अहम है। मैं आप सभी को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई देता हूं।" इस दौरान उन्होंने केरल में होने वाली जी20 की बैठकों के लिए युवाओं का आभार भी व्यक्त किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।