Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी और ब्रिटेन के किंग चार्ल्स ने पहली बार की बात; जलवायु, जी20 सहित द्विपक्षीय मुद्दों पर हुई चर्चा

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Tue, 03 Jan 2023 07:51 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय के साथ फोन पर बातचीत की। पीएम मोदी और किंग चार्ल्स तृतीय के बीच जलवायु कार्रवाई जैव विविधता के संरक्षण और ऊर्जा परिवर्तन के वित्तपोषण के लिए अभिनव समाधानों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई।

    Hero Image
    पीएम मोदी ने ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय से फोन पर की बात।

    नई दिल्ली, एएनआइ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय के साथ फोन पर बातचीत की। पीएम मोदी और किंग चार्ल्स तृतीय के बीच जलवायु कार्रवाई, जैव विविधता के संरक्षण और ऊर्जा परिवर्तन के वित्तपोषण के लिए अभिनव समाधानों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही भारत की G20 अध्यक्षता, मिशन LiFE बातचीत हुई। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-ब्रिटेन संबंध पर चर्चा

    प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, दोनों नेताओं ने राष्ट्रमंडल देशों और इसके कामकाज को और मजबूत करने के तरीकों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने दोनों देशों के बीच बेहतर रूप में कार्य करने और द्विपक्षीय संबंधों को समृद्ध करने में ब्रिटेन में भारतीय समुदाय की भूमिका की भी सराहना की।

    जी 20 अध्यक्षता पर चर्चा

    बता दें कि भारत को अभी जी 20 की अध्यक्षता मिली है। इसको लेकर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई। जी 20 को लेकर देश के अलग अलग शहर में बैठकों का दौर जारी है। जी 20  की अध्यक्षता के दौरान, भारत की कोशिश रहेगी कि सभी को एक साथ लेकर चलें। इसे लेकर कई देशों ने भारत से उम्मीद भी जताई है।

    मिशन लाइफ पर बातचीत

    आपको बता दें कि पीएम मोदी ने मिशन लाइफ पर अपने विचार सबसे पहले ग्लासगो में वर्ष 2021 में आयोजित काप (कांफ्रेंस आफ पार्टीज)- 26 में रखा था, जिसमें उन्होंने दुनिया भर को मिशन लाइफ से खुद को जोड़ने की पहल की थी। साथ ही नई पीढ़ी को इसके प्रति अभी से जागरूक करने पर जोर दिया था। खासकर स्कूलों में इसे शामिल करने का भी सुझाव दिया था। 

    ये भी पढ़ें: डॉक्टरी सलाह के बिना बच्चों को न दें सर्दी- खांसी सिरप- एक्सपर्ट, अधिक एंटीबायोटिक से याददाश्त कमजोर- स्टडी

    ये भी पढ़ें: Fact Check: ठंड की वजह से यूपी के कुछ जिलों में हुई हैं स्कूलों की छुट्टियां, एक साल पुराना वीडियो हो रहा वायरल

    comedy show banner
    comedy show banner