Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ आलोचकों पर साधा निशाना, बोले- 'गुलामी की मानसिकता में फंसे लोग...'

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के छतरपुर में महाकुंभ की आलोचना करने वालों पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि कुछ नेता धर्म का मजाक उड़ा रहे हैं और विदेशी ताकतें इन्हें समर्थन देकर देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं। मोदी ने कहा कि हिंदू धर्म पर हमला करने वाले लोग हमेशा से रहे हैं और उनका उद्देश्य समाज को विभाजित करना है।

    By Jagran News Edited By: Chandan Kumar Updated: Sun, 23 Feb 2025 07:43 PM (IST)
    Hero Image
    मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाकुंभ के आलोचकों पर निशाना साधते हुए उन्हें "देश को कमजोर करने वाली विदेशी ताकतों" की तरह बताया है। मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "आजकल हम देखते हैं कि नेताओं का एक समूह है जो धर्म का मजाक उड़ाता है, उसका उपहास करता है, लोगों को बांटने में लगा हुआ है और कई बार विदेशी ताकतें भी इन लोगों का समर्थन करके देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती हैं।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     "हिंदू धर्म से नफरत करने वाले लोग सदियों से किसी न किसी दौर में रह रहे हैं। गुलामी की मानसिकता में फंसे लोग हमारी आस्था, विश्वास और मंदिरों, हमारे धर्म, संस्कृति और सिद्धांतों पर हमला करते रहते हैं।" पीएम मोदी

    'एकता को तोड़ना इनका एजेंडा'

    पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग "हमारे त्योहारों, परंपराओं और रीति-रिवाजों का दुरुपयोग करते हैं।" उन्होंने कहा, "वे उस धर्म और संस्कृति पर हमला करने का साहस करते हैं जो स्वभाव से प्रगतिशील है। हमारे समाज को बांटना और इसकी एकता को तोड़ना उनका एजेंडा है।"

    इस महीने की शुरुआत में हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत से लेकर संगम के पानी में मल पाए जाने की खबरों तक, विपक्ष को सरकार पर निशाना साधने के लिए ढेरों हथियार मिल गए हैं।

    बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भगदड़ से हुई मौतों का हवाला देते हुए इस पवित्र आयोजन को 'मृत्यु कुंभ' कहा था। समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी महाकुंभ के पैमाने और खर्च पर चिंता जताई।

    यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम में की पूजा, कैंसर अस्पताल की रखी नींव