Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम में की पूजा, कैंसर अस्पताल की रखी नींव

    Updated: Sun, 23 Feb 2025 04:03 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की। इसके बाद उन्होंने 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले बागेश्वर धाम मेडिकल और साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर कैंसर का शिलान्यास किया। यह अस्पताल गरीब कैंसर मरीजों को मुफ्त इलाज प्रदान करेगा और अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित होगा।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले स्थित बागेश्वर धाम बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना की।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले स्थित बागेश्वर धाम बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर में भगवान बालाजी के चरणों में श्रद्धा अर्पित की और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने बागेश्वर धाम मेडिकल और साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट का रखा नींव 

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम मेडिकल और साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर कैंसर का शिलान्यास किया।इस अस्पताल का निर्माण 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा। यह अस्पताल विशेष रूप से गरीब और जरूरतमंद कैंसर रोगियों के लिए मुफ्त इलाज मुहैया कराएगा।

    उन्नत मशीनों और विशेषज्ञों से सुसज्जित होगा अस्पताल

    बागेश्वर धाम में बन रहे इस कैंसर अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण होंगे और अनुभवी चिकित्सक कैंसर मरीजों का इलाज करेंगे। यह अस्पताल राज्य और देशभर के कैंसर रोगियों के लिए एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र साबित होगा।

    पीएम मोदी ने कहा, "इस साल जो बजट आया है उसमें भी कैंसर से लड़ने के लिए कई सारी घोषणाएं की गई हैं और मोदी ने तय किया है कि कैंसर की दवाओं को और सस्ता किया जाएगा।अगले 3 साल में देश के हर जिले में कैंसर डे केयर सेंटर खोले जाएंगे।"

    "मैं पिछली बार जब छतरपुर आया था तो यहां मैंने हजारों करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था। आपको ध्यान होगा कि इसमें 45 हजार करोड़ रुपए की केन-बेतवा लिंक परियोजना भी थी। ये परियोजना कितने दशकों से लटकी हुई थी। कितनी सरकारें आईं और चली गईं। हर पार्टी के नेता भी बुंदेलखंड आते थे, लेकिन यहां पानी की किल्लत बढ़ती ही चली गई। पिछली किसी सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया, ये काम भी तब शुरू हुआ, जब आपने मोदी को आशीर्वाद दिया।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    पीएम मोदी ने कहा, "जब देश ने मुझे सेवा का अवसर दिया, तो मैंने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र को सरकार का संकल्प बनाया। और, ‘सबका साथ, सबका विकास’ के इस संकल्प का भी एक बड़ा आधार है- सबका इलाज, सबको आरोग्य।"

    यह भी पढ़ें: 'AI और नई तकनीक के इस्तेमाल में भारत का कोई जोड़ नहीं', 'मन की बात' कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी