'मुस्लिम भाइयों को पंक्चर नहीं बनाना पड़ता...', वक्फ संपत्ति का जिक्र कर पीएम मोदी ने ऐसा क्यों कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के हिसार में एक जनसभा को संबोधित किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने वक्फ बोर्ड पर खिलकर बात की। उन्होंने कहा कि वक्फ अगर सचमुच समाज कल्याण के काम करता तो देश का मुसलमान नौजवान पंक्चर न बना रहा होता। इससे केवर मुट्ठी भर भू-माफियाओं का भला हुआ है जिन्होंने दलितों पिछड़ों आदिवासियों और विधवाओं की जमीनें लूटी है।

हिसार, आईएएनएस। वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। पश्चिम बंगाल से हिंसा की तस्वीरें सामने आ रही हैं, तो विपक्षी दल भी खुलकर इसका विरोध कर रहे हैं। वहीं आज हिसार के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वक्फ अधिनियम का विरोध करने वालों को करारा जवाब दिया है। इसी के साथ पीएम मोदी ने कांग्रेस को मुस्लिम अध्यक्ष बनाने की चुनौती दे डाली है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट पर बनने वाले नए टर्मिनल का शिलान्यास किया। हिसार एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट ने अयोध्या के लिए उड़ान भरी। इस खास मौके पर पीएम मोदी ने कई बड़े मुद्दों पर खुलकर बात की है।
यह भी पढ़ें- Explainer: 13 हजार करोड़ का घोटाला, 7 साल पहले देश छोड़कर भागा... पढ़ें मेहुल चोकसी की पूरी कहानी
वक्फ बोर्ड पर क्या बोले पीएम मोदी?
हिसार में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वक्फ के नाम पर लाखों हेक्टेयर जमीन पूरे देश में मौजूद है। इस जमीन से बेसहारा महिलाओं और बच्चों का भला होना चाहिए था। अगर आज ईमानदारी से उसका उपयोग हुआ होता, तो मेरे मुसलमान नौजवान भाईयों को साइकल का पंक्चर बनाकर जिंदगी नहीं गुजारनी पड़ती। मगर इससे मुट्ठी भर भू-माफियाओं का ही भला हुआ है। पसमांदा मुस्लिम समुदाय को कोई फायदा नहीं हुआ।
#WATCH | Hisar, Haryana | PM Modi says, "There are lakhs of hectares of land in the name of Waqf. If benefits from Waqf properties had been given to the needy, it would have benefitted them. But on land mafia benefitted from these properties ...The loot of the poor will stop with… pic.twitter.com/U61bZN6u8P
— ANI (@ANI) April 14, 2025
विधवा महिलाओं ने लिखी चिट्ठी- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि वक्फ पर कब्जा करके बैठे भू-माफिया दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और विधवा महिलाओं की जमीन लूट रहे थे। सैकड़ों विधवा मुस्लिम महिलाओं ने भारत सरकार को चिट्ठी लिखी, जिसके बाद वक्फ कानून की बात सामने आई। हमने एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी वाला काम किया है। अब नए वक्फ कानून के तहत हिन्दुस्तान के किसी भी कोने में आदिवासियों की जमीन को वक्फ बोर्ड हाथ भी नहीं लगा पाएगा।
Why not appoint Muslim Congress chief: PM Modi slams 'vote-bank-hungry politicians'
• Addressing a large gathering in Hisar, PM Modi said, "Congress made the Constitution a tool for gaining power. During the Emergency, the spirit of the Constitution was killed to retain power.… pic.twitter.com/OKAikA30Kv
— IANS (@ians_india) April 14, 2025
पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरा
पीएम मोदी ने कहा वो मुसलमानों के हित के लिए आवाज उठाने का दावा करते हैं। मैं वोट बैंक के भूखे इन राजनेताओं से पूछना चाहता हूं कि अगर सच्चे अर्थ से आपके दिल में मुसलमानों के लिए हमदर्दी है तो कांग्रेस पार्टी अपनी पार्टी का अध्यक्ष मुसलमान को क्यों नहीं बनाती? संसद में 50 प्रतिशत टिकट मुसलमानों को दो। जीतकर आएंगे तो सदन में अपनी बात रखेंगे। मगर इन्हें यह नहीं करना है। इनकी नीयत किसी का भी भला करने की कभी नहीं रही और मुसलमानों का भी भला करने की नहीं थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।