Video: 'अपने साथियों को गाजर का हलवा खिलाया या नहीं', PM मोदी ने जब शुभांशु शुक्ला से पूछा सवाल; जानिए क्या मिला जवाब
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में हैं। पीएम मोदी ने उनसे बात की और उनके साथ ले जाए गए भारतीय व्यंजनों के बारे में पूछा। शुभांशु ने बताया कि वे गाजर का हलवा मूंग का हलवा और आम रस लेकर गए थे जिसे उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय साथियों के साथ साझा किया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में मौजूद हैं। पीएम मोदी ने उनसे बात की है। इस दौरान पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला से बात की। पीएम मोदी ने उसने पूछा कि आप जो अपने साथ गाजर का हलवा लेकर गए थे, उसे साथियों को खिलाया?
इस पर शुभांशु शुक्ला ने जवाब दिया कि मैं अपने साथ गाजर का हलवा, मूंग का हलवा और आम रस लाया था। क्योंकि मैं चाहता था कि भारत का व्यंजन मेरे अन्य देशों के साथी भी चखें। शुभांशु ने कहा कि हम सभी ने बैठकर इसे खाया और सभी को पसंद आया। वे सभी हमारे देश आकर इस व्यंजनों को फिर खाना चाहते हैं।
'यहां से भारत बहुत भव्य दिखता है'
पीएम मोदी ने शुभांशु से पूछा कि अंतरिक्ष की विशालता देखकर सबसे पहला विचार क्या आया। इस पर शुभांशु ने जवाब दिया, 'जब पहली बार हम अंतरिक्ष में पहुंचे, तो पहला नजारा पृथ्वी का दिखा। पृथ्वी को बाहर से देखकर पहला ख्याल मन में आया कि यहां से कोई बॉर्डर नहीं दिखाई देता। जब पहली बार भारत को देखा, तो यह बहुत भव्य दिखता है।'
#WATCH | During his interaction with Group Captain Shubhanshu Shukla, PM Modi asks him if he had the 'Gajar ka halwa' he took along with him.
Group Captain Shubhanshu Shukla says "Yes, I bought gajar ka halwa, moong dal ka halwa and aam ras. I wanted everyone who has joined me… pic.twitter.com/n6HvhZHN2J
— ANI (@ANI) June 28, 2025
शुभांशु ने कहा कि 'अंतरिक्ष से ऐसा लगता है कि पृथ्वी पर कोई बॉर्डर या देश है ही नहीं। ऐसा लगता है कि सब मानवता के हिस्सा हैं। पृथ्वी हमारा घर है और हम इसके निवासी हैं।' पीएम मोदी के सवाल कि वहां की स्थिति कैसी है, इस पर शुभांशु ने कहा कि हमारे शरीर को ग्रैविटी की इतनी आदत होती है कि यहां आने के बाद छोटी-छोटी चीजें मुश्किल हो जाती हैं।'
अब बातचीत में अचानक छोड़ दिया माइक
शुभांशु शुक्ला ने पीएम मोदी को बताया कि अभी आपसे बात करते वक्त मैंने अपने पैर बांध रखे हैं। अगर ऐसा नहीं करूं, तो मैं अभी ऊपर चला जाऊंगा। उन्होंने अपने हाथ में पकड़े माइक को छोड़ते हुए कहा कि देखिए माइक छोड़ने के बाद तैर रहा है।
शुभांशु ने कहा कि पानी पीना, पैदल चलना और सोना बहुत बड़ा चैलेंज है। आप दीवारों पर सो सकते हैं या छत पर सो सकते हैं, कहीं भी सो सकते हैं। ट्रेनिंग के बाद यहां एडजस्ट करने में थोड़ा वक्त लगता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।