'आपकी यात्रा नए युग का शुभारंभ', शुभांशु शुक्ला के साथ बातचीत में बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में मौजूद भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला से बात की है। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर शुभांशु शुक्ला के साथ बातचीत की तस्वीर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला से कहा कि आपकी यात्रा नए युग का शुभ आरंभ है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में मौजूद भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला से बात की है। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर शुभांशु शुक्ला के साथ बातचीत की तस्वीर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।
पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला से कहा कि आपने नाम में भी शुभ है और आपकी यात्रा नए युग का शुभ आरंभ भी है। पीएम ने कहा कि अंतरिक्ष में भारत का परचम लहराने के लिए मैं आपको हार्दिक बधाई देता हूं।
पीएम ने पूछा- गाजर का हलवा खाया?
पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला से पूछा कि वहां सब कुछ कुशल-मंगल है? इस पर शुभांशु शुक्ला ने जवाब दिया कि मैं बिल्कुल ठीक हूं। मेरे लिए ये नया अनुभव है। ये यात्रा सिर्फ मेरी नहीं, पूरे देश की है। मैं जब छोटा था तो कभी सोचा नहीं था कि एस्ट्रोनॉट बन पाऊंगा।
इसके बाद पीएम ने शुभांशु शुक्ला से पूछा कि आप जो गाजर का हलवा लेकर गए हैं, क्या उसे अपने साथियों को खिलाया? इस पर शुभांशु शुक्ला ने मुस्कुराते हुए कहा कि मैं चाहता था कि मेरे साथी इसका स्वाद चखे। हम सभी ने साथ में बैठकर खाया और सबको काफी पसंद आया।
'दिन में 16 बार सूर्योदय देखता हूं'
- पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला से कहा कि आपको पृथ्वी की परिक्रमा का सौभाग्य मिला है। आप इस वक्त पृथ्वी के किस हिस्से से गुजर रहे हैं? इस पर शुभांशु शुक्ला ने कहा कि अभी कुछ देर पहले हम हवाई के ऊपर से गुजर रहे थे। हम दिन में 16 बार परिक्रमा करते हैं और एक दिन में 16 बार सूर्योदय देखते हैं।
- बता दें कि शुभांशु शु्क्ला अंतरिक्ष में जाने वाले भारत के दूसरे और अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में जाने वाले देश के पहले एस्ट्रोनॉट हैं। वह एक्सिओम मिशन के लिए आईएसएस में पहुंचे हैं। उनके साथ पोलैंड, हंगरी और अमेरिका के एस्ट्रोनॉट भी हैं। भारत के लिए ये मिशन बेहद महत्वपूर्ण है।
यह भी पढ़ें: शुभांशु शुक्ला की इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में एंट्री, 14 दिन क्या करेंगे एस्ट्रोनॉट्स? पढ़ें पूरी डिटेल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।