'ये समय युद्ध का नहीं', पुतिन-जेलेंस्की को सलाह; पीएम मोदी ने ट्रंप को लेकर क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में मशहूर पॉडकास्टर और रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन के साथ एक खास बातचीत में शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के जीवन विचारधारा और वैश्विक मुद्दों पर उनके दृष्टिकोण की झलक भी मिली। इस पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने रूसी और यूक्रेनी राष्ट्रपति को सलाह दी। वहीं पीएम मोदी ने ट्रंप के साथ अपनी दोस्ती को लेकर भी चर्चा की।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पीएम मोदी ने हाल में ही रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर बात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस पॉडकॉस्ट में जीवन, विचारधारा और वैश्विक मुद्दों पर उनके दृष्टिकोण की झलक भी मिली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट में बोलते हुए यूक्रेन में युद्ध को हल करने के लिए कूटनीति के अपने आह्वान को दोहराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा कि यह युद्ध का समय नहीं है, जबकि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को सलाह दी कि युद्ध के मैदान में जीत से स्थायी समाधान नहीं निकलेगा।
रूस और यूक्रेन को पीएम मोदी का संदेश
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में शोध वैज्ञानिक लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे विवाद पर बोलते हुए कहा कि उनके दोनों देशों के साथ घनिष्ठ संबंध हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रूस और यूक्रेन दोनों के साथ मेरे घनिष्ठ संबंध हैं। पीएम ने कहा कि मैं राष्ट्रपति पुतिन के साथ बैठकर कह सकता हूं कि यह युद्ध का समय नहीं है। और मैं राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से भी मित्रवत तरीके से कह सकता हूं कि भाई, चाहे दुनिया में कितने भी लोग आपके साथ खड़े हों, युद्ध के मैदान में कभी कोई समाधान नहीं निकलेगा।
यूक्रेन अपने सहयोगियों के साथ कर सकता है चर्चाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पॉडकॉस्ट में कहा कि यूक्रेन अपने सहयोगियों के साथ अनगिनत चर्चाएं कर सकता है, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकलेगा। चर्चा में दोनों पक्षों को शामिल किया जाना चाहिए।
रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम की कोशिशों की नवीनतम घटनाओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शुरू में, शांति स्थापित करना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन अब, वर्तमान स्थिति यूक्रेन और रूस के बीच सार्थक और उत्पादक वार्ता का अवसर प्रस्तुत करती है। बहुत पीड़ा हुई है। यहां तक कि वैश्विक दक्षिण ने भी पीड़ा झेली है।
ट्रंप के साथ दोस्ती पर क्या बोले पीएम मोदी?
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जब ट्रंप को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनमें हिम्मत है। वे अपने फैसले खुद लेते हैं। उनका अमेरिका फर्स्ट वाला नजरिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये कुछ ऐसे गुण हैं जिनसे वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में प्रभावित हुए। इस पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने ह्यूस्टन में 2019 के 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम का भी जिक्र किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब मैंने पहली बार व्हाइट हाउस में उनसे मुलाकात की, तो मीडिया में राष्ट्रपति ट्रम्प के बारे में पहले से ही बहुत कुछ लिखा जा रहा था। उस समय, वह अभी भी कार्यालय में नए थे, और दुनिया में उनके बारे में एक अलग धारणा थी। यहां तक कि मुझे उनसे मिलने से पहले कई अलग-अलग तरीकों से जानकारी दी गई थी। लेकिन मुझे आश्चर्य हुआ, जिस क्षण मैंने व्हाइट हाउस में कदम रखा, उन्होंने तुरंत सभी औपचारिक प्रोटोकॉल तोड़ दिए।
कौन हैं लेक्स फ्रिडमैन?
बता दें कि लेक्स फ्रिडमैन 2015 से मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में शोध वैज्ञानिक है। वह YouTube पर द लेक्स फ्रिडमैन पॉडकास्ट को होस्ट करते हैं। फ्रिडमैन के चैनल के 4.5 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं और करीब 820 मिलियन व्यूज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।