PM Modi: पीएम मोदी ने प्रमुख स्वामी महाराज की जयंती पर उन्हें किया याद, श्रद्धांजलि की अर्पित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को परम पूज्य प्रमुख स्वामी महाराज जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने कहा मैं श्री प्रमुख स्वामी महाराज जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। फाइल फोटो।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को परम पूज्य प्रमुख स्वामी महाराज जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वामीनारायण के 5वें आध्यात्मिक उत्तराधिकारी के रूप में माने जाने वाले परम पूज्य प्रमुख स्वामी महाराज जी का जन्म दिसंबर 1921 में हुआ था। प्रधानमंत्री मोदी ने आज परम पुज्य प्रमुख स्वामी महाराज के लिए एक नोट लिखा और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
पीएम मोदी ने स्वामी महाराज को किया याद
साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें कई अवसरों पर पूर्व बीएपीएस अध्यक्ष के साथ बातचीत करने का अवसर मिला है। BAPS के एक ट्वीट का जवाब देते हुए, पीएम मोदी ने लिखा, 'मैं एचएच प्रमुख स्वामी महाराज जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। समाज के लिए उनकी अग्रणी सेवा के लिए उनकी विश्व स्तर पर प्रशंसा की जाती है।'
इस अवसर पर चल रहे हैं समारोह
बता दें कि उनके भक्तों और अनुयायियों द्वारा दुनिया के कई हिस्सों में भव्य शताब्दी समारोह पहले से ही चल रहे हैं। 15 दिसंबर, 2022 से 15 जनवरी, 2023 तक गुजरात के अहमदाबाद में एक महीने भर चलने वाला शताब्दी समारोह भी आयोजित किया जाएगा। इसमें बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) के लाखों अनुयायी विभिन्न देशों से शहर में आएंगे।
पीएम ने स्वामी महाराज के लिए लिखा नोट
पीएम मोदी ने प्रमुख स्वामी महाराज के शताब्दी समारोह के अवसर पर अपनी पहली मुलाकात को याद किया और कुछ मीठी यादें ताजा की। पीएम मोदी ने कहा, 'मैं श्री प्रमुख स्वामी महाराज जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं अपने आप को धन्य मानता हूं कि मुझे उनके साथ कई मौकों पर बातचीत करने का अवसर मिला और उनसे बहुत स्नेह भी मिला। समाज की अद्भुत अग्रणी सेवाओं के लिए दुनिया भर में उनकी प्रशंसा की जाती है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।