Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ये भारत के इतिहास का दुखद अध्याय', विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर बोले पीएम मोदी

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 12:05 PM (IST)

    Partition Horrors Remembrance Day विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर पीएम मोदी ने कहा कि यह दिन हमारे इतिहास के एक दुखद अध्याय की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि यह दिन देश को एक सूत्र में पिरोने वाले सद्भाव के बंधन को मजबूत करने की लोगों की जिम्मेदारी की याद दिलाता है।

    Hero Image
    विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर पीएम ने किया पोस्ट। (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली। हर साल 14 अगस्त को मनाए जाने वाले विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर पीएम मोदी ने इस दिन को एक दुखद अध्याय बताया। पीएम ने कहा कि ये दिन देश को एक सूत्र में पिरोने वाले सद्भाव के बंधन को मजबूत करने की लोगों की स्थायी जिम्मेदारी की याद दिलाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाखों लोग मारे गए और घर छोड़कर भागे 

    पीएम ने आगे कहा,

    इस दिन भारत 'हमारे इतिहास के दुखद अध्याय' के दौरान अनगिनत लोगों द्वारा झेली गई उथल-पुथल और पीड़ा को याद करता है। मैं उस अकथनीय पीड़ा का याद कर रहा हूं जब लाखों लोगों को अपने घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था।अनुमान है कि सांप्रदायिक हिंसा में लाखों लोग मारे गए थे।

    जब सब खोकर भी बड़े मुकाम हासिल किए

    प्रधानमंत्री ने एक्स पर कहा, "यह उनके साहस का सम्मान करने का भी दिन है... अकल्पनीय क्षति का सामना करने और फिर भी नए सिरे से शुरुआत करने की ताकत पाने की उनकी क्षमता का सम्मान हर किसी को करना चाहिए। पीएम ने कहा कि इसमें लाखों लोग प्रभावित हुए और उनमें से कई लोगों ने सब खोकर भी बड़े मुकाम हासिल किए।