Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Budget 2026: आम लोगों को मिलेगा खास तोहफा, पीएम मोदी ने अर्थशास्त्रियों के साथ बनाई ये रणनीति

    Updated: Tue, 30 Dec 2025 07:35 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग में अर्थशास्त्रियों से मुलाकात की। इस बैठक का उद्देश्य बजट 2026 की रणनीति तैयार करना था। 'आत्मनिर्भरता और स्ट्र ...और पढ़ें

    Hero Image

    पीएम मोदी ने अर्थशास्त्रियों से मुलाकात की। (एएनआई)

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट 2026 की रणनीति बनाने के लिए नाति आयोग में अर्थशास्त्रियों से मुलाकात की। इस बातचीत का विषय 'आत्मनिर्भरता और स्ट्रक्चरल ट्रांसफॉर्मेशन' विकसित भारत के लिए एजेंडा था।

    पीएम मोदी ने मंगलवार को लंबे समय तक ग्रोथ बनाए रखने के लिए अलग-अलग सेक्टरों में मिशन मोड में सुधारों का आह्वान किया।

    'आत्मनिर्भरता और स्ट्रक्चरल ट्रांसफॉर्मेशन'

    2026-27 के केंद्रीय बजट से पहले नीति आयोग में जाने-माने अर्थशास्त्रियों और एक्सपर्ट के ग्रुप के साथ मुलाकात में पीएम मोदी विश्व स्तरीय क्षमताएं बनाने और ग्लोबल इंटीग्रेशन हासिल करने की बात भी कही। इस बातचीत का विषय 'आत्मनिर्भरता और स्ट्रक्चरल ट्रांसफॉर्मेशन' विकसित भारत के लिए एजेंडा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत की पॉलिसी 2047 के विजन से जुड़ी रहनी चाहिए- पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री मोदी ने जोर देकर कहा कि भारत की पॉलिसी बनाने और बजटिंग 2047 के विजन से जुड़ी रहनी चाहिए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने की जरूरत के बारे में बात की कि देश ग्लोबल वर्कफोर्स और इंटरनेशनल मार्केट के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बन रहा है।

    विकसित भारत का विजन सच्ची जन आकांक्षा-पीएम मोदी

    विकसित भारत को एक राष्ट्रीय आकांक्षा बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2047 तक विकसित भारत का विजन सरकारी पॉलिसी से आगे बढ़कर एक सच्ची जन आकांक्षा बन गया है।

    (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)