Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी कल करेंगे मणिपुर दौरा, चूड़ाचांदपुर में कई परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला; ये रहा शेड्यूल

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 03:48 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर को मणिपुर दौरे पर जाएंगे जो अशांति के बीच महत्वपूर्ण है। वे चूड़ाचांदपुर से शुरुआत करके विस्थापित लोगों से मिलेंगे और राहत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद इंफाल के कांगला में मणिपुरी विरासत स्थल का दौरा करेंगे। मणिपुर में 1300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास होगा।

    Hero Image
    पीस ग्राउंड में पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे (फोटो: रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर को मणिपुर के दौरे पर जाएंगे। राज्य में लंबे वक्त से जारी अशांति के बीच पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी अपने दौरे की शुरुआत मणिपुर के चूड़ाचांदपुर से करेंगे। इसके बाद वे इंफाल के कांगला जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य सचिव डॉ. पुनीत कुमार गोयल ने पीएम मोदी के दौरे का पूरा शेड्यूल बताया। उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी चूड़ाचांदपुर से दौरे की शुरुआत करेंगे। यहां वे हालिया अशांति से विस्थापित लोगों से मिलेंगे। इसके बाद प्रमुख राहत एवं विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।'

    चूड़ाचांदपुर से होगी शुरुआत

    डॉ. गोयल ने बताया कि चूड़ाचांदपुर में अपने कार्यक्रमों के बाद, प्रधानमंत्री मोदी इंफाल के कांगला जाएंगे। कांगला मणिपुरी विरासत और मैतेई समुदाय का सांस्कृतिक केंद्र है। उन्होंने कहा कि मणिपुर में सभी हितधारकों के संयुक्त प्रयासों से राज्य में धीरे-धीरे लेकिन लगातार स्थिरता और सुरक्षा आई है।

    बता दें कि पीएम मोदी आइजोल से दोपहर लगभग 12:15 बजे चुराचांदपुर पहुंचेंगे। इसका वह अशांति से प्रभावित और विस्थापित लोगों से बातचीत करेंगे। इसके बाद राज्य भर में विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। पीस ग्राउंड में पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

    हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

    दोपहर लगभग 2:30 बजे कांगला के लिए रवाना होंगे। यहां भी वे घाटी में विस्थापित परिवारों से मिलंगे। कांगला से कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन होना है। पीएम यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के दौरे में मणिपुर को 1,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और 1,200 करोड़ रुपये मूल्य के पूर्ण हो चुके कार्यों का उद्घाटन कर सौगात मिलेगी।

    डॉ. पुनीत कुमार गोयल ने कहा कि 'मणिपुर केवल एक सीमावर्ती राज्य नहीं है, बल्कि भारत की एक्ट ईस्ट नीति का केंद्रीय स्तंभ, दक्षिण पूर्व एशिया का प्रवेश द्वार और भारत की विविधता का गौरवशाली संरक्षक है। प्रधानमंत्री की राज्य यात्रा राज्य में शांति, सामान्य स्थिति और तीव्र विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी।'

    यह भी पढ़ें- मणिपुर में आएगी शांति! केंद्र से बातचीत के बाद कुकी-जो परिषद NH 2 खोलने के लिए तैयार