PM Modi Live: 'कांग्रेस में फैमिली फर्स्ट, हमारे लिए देश'; राज्यसभा में पीएम मोदी का विपक्ष पर वार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में जवाब दिया। उन्होंने अपने भाषण में कहा यहां पक्ष और प्रतिपक्ष दोनों तरफ से चर्चा हुई। इसके बाद उन्होंने कहा यहां पर सबका विकास सबका साथ इसपर बहुत कुछ कहा गया ये तो हम सबका दायित्व है इसलिए तो देश ने हमें यहां बैठना का अवसर दिया है हमारा मॉडल नेशन फर्स्ट है और कांग्रेस का फैमिली फर्स्ट।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया। उन्होंने अपने भाषण में कहा, यहां पक्ष और प्रतिपक्ष दोनों तरफ से चर्चा हुई। इसके बाद उन्होंने कहा, यहां पर 'सबका विकास, सबका साथ' इसपर बहुत कुछ कहा गया, ये तो हम सबका दायित्व है, इसलिए तो देश ने हमें यहां बैठना का अवसर दिया है।
इसके बाद पीएम मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, जहां तक कांग्रेस का सवाल है, जहां एक दल एक परिवार को समर्पित हो गया है, उसके लिए सबका विकास, सबका साथ संभव ही नहीं है।
Speaking in the Rajya Sabha. https://t.co/OZKM3x0CEX
— Narendra Modi (@narendramodi) February 6, 2025
'तुष्टिकरण की राजनीति में चरम पर कांग्रेस'
पीएम ने कहा, ‘जनता ने हमारे विकास के मॉडल को परखा और समझा। जनता ने हमारे विकास के मॉडल को समर्थन दिया। हमारा मॉडल नेशन फर्स्ट है। कांग्रेस का फैमिली फर्स्ट। कांग्रेस में झूठ, फरेब, तुष्टीकरण का घालमेल। साल 2014 में देश को नए मॉडल का विकल्प मिला। कांग्रेस के काल तुष्टिकरण की राजनीति चरम पर थी।’
'हम जनता को पूजने वाले लोग'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे, ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने की बात भी की। उन्होंने कहा, ‘हमने OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया। हम जनता जनार्दन को पूजने वाले लोग हैं। आपस में दुश्मनी कराने के तरीक़े अपनाए जाते थे। हमने सामान्य वर्ग के गरीब को भी 10% आरक्षण दिया।
पीएम मोदी ने कहा, बिना तनाव के गरीबों को आरक्षण मिला। SC, ST, OBC वर्ग ने भी फैसले का स्वागत किया। हमने दिव्यांगों के लिए मिशन मोड में काम किया। ट्रांसजेंडर समुदाय के उत्थान के लिए भी प्रयास। विकास यात्रा में नारी शक्ति का बड़ा योगदान है।
कांग्रेस ने बाबा साहेब का अपमान किया-पीएम मोदी
बाबा साहेब अंबेडर के प्रति कांग्रेस को कितनी नफरत रही थी, बाबा साहेब को चुनाव में पराजित करने के लिए कांग्रेस ने क्या कुछ नहीं किया। लेकिन इस देश के लोगों ने बाबा साहब की भावना का आदर किया, तब आज मजबूरन कांग्रेस को जय भीम बोलना पड़ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।