Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल बिहार के लिए खुलेगा योजनाओं का पिटारा, युवाओं के लिए पीएम मोदी करेंगे कई बड़े एलान

    Updated: Fri, 03 Oct 2025 09:17 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली से युवाओं के लिए 62000 करोड़ रुपये की योजनाओं का अनावरण किया जिसका उद्देश्य शिक्षा कौशल और उद्यमिता को बढ़ावा देना है। बिहार पर विशेष ध्यान दिया गया है जहां पांच लाख स्नातकों को मासिक भत्ता और कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय मिलेगा। नीतीश कुमार भी कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम-सेतु योजना के तहत आईटीआई का उन्नयन होगा।

    Hero Image
    पीएम नरेंद्र मोदी खोलेंगे युवाओं के लिए पिटारा। (फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को सुबह 11 बजे नई दिल्ली से देशभर के युवाओं के लिए योजनाओं-कार्यक्रमों का पिटारा खोलेंगे। युवा विकास के उद्देश्य से 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न युवा-केंद्रित पहलों का अनावरण पीएम करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनके माध्यम से यूं तो देशभर के युवाओं को शिक्षा, कौशल और उद्यमिता को बढ़ाने का लाभ मिलेगा, लेकिन चुनावी राज्य बिहार पर विशेष प्यार बरसता दिखाई देगा। राज्य के पांच लाख स्नातकों को एक हजार रुपये मासिक भत्ता और कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय की शुरुआत सहित अन्य सौगातें हैं।

    सीएम नीतीश कुमार भी जुड़ेंगे

    विज्ञान भवन में आयोजित इस कार्यक्रम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 60,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ केंद्र प्रायोजित योजना पीएम-सेतु (अपग्रेडेड आईटीआई के माध्यम से प्रधानमंत्री कौशल और रोजगार परिवर्तन) का शुभारंभ करेंगे। इस योजना में देशभर की एक हजार सरकारी आईटीआई का हब-एंड-स्पोक माडल में उन्नयन करने की परिकल्पना की गई है। योजना के कार्यान्वयन के प्रथम चरण में पटना और दरभंगा के आईटीआई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

    बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का भी होगा शुभारंभ

    कार्यक्रम का विशेष बल बिहार केंद्रित परियोजनाओं पर ही होगा। प्रधानमंत्री बिहार की नवीनीकृत मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का शुभारंभ करेंगे, जिसके अंतर्गत हर वर्ष लगभग पांच लाख स्नातक युवाओं को दो वर्ष के लिए 1,000 रुपये का मासिक भत्ता और निश्शुल्क कौशल प्रशिक्षण मिलेगा।

    पुन: डिजाइन की गई बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का भी शुभारंभ किया जाएगा। इसमें चार लाख रुपये तक का पूरी तरह से ब्याजमुक्त शिक्षा ऋण मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत 3.92 लाख से अधिक छात्रों ने पहले ही 7,880 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण प्राप्त किए हैं। बिहार युवा आयोग, 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों के लिए एक वैधानिक आयोग का भी औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन किया जाएगा। इसी क्रम में बिहार के जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का उद्घाटन होगा।

    बिहार पर मेहरबान सरकार 

    राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री मोदी पीएम-उषा (प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान) के अंतर्गत बिहार के चार विश्वविद्यालयों, पटना विश्वविद्यालय, मधेपुरा स्थित भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, छपरा स्थित जय प्रकाश विश्वविद्यालय और पटना स्थित नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय में नई शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं की आधारशिला रखेंगे।

    इन परियोजनाओं के लिए कुल 160 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, जिसका लाभ 27000 से अधिक छात्रों को होगा। पीएम मोदी एनआइटी पटना के बिहटा परिसर का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही बिहार सरकार में 4,000 से अधिक नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए जाएंगे और मुख्यमंत्री बालक-बालिका छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कक्षा 9 और 10 के 25 लाख विद्यार्थियों को डीबीटी के माध्यम से 450 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति जारी की जाएगी।

    इसके अलावा प्रधानमंत्री 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 400 नवोदय विद्यालयों और 200 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में स्थापित 1200 व्यावसायिक कौशल प्रयोगशालाओं का उद्घाटन करेंगे।

    यह भी पढ़ें- कैसे जारी होता है स्मारक सिक्का और डाक टिकट? कहां से और कैसे खरीदें, पूरी प्रक्रिया