Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे जारी होता है स्मारक सिक्का और डाक टिकट? कहां से और कैसे खरीदें, पूरी प्रक्रिया

    Updated: Wed, 01 Oct 2025 04:36 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह के अवसर पर स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी किया। दिल्ली के डॉय अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित समारोह में पीएम मोदी मुख्य अतिथि थे। आजादी के इतिहास में यह पहली बार है जब संघ के लिए डाक टिकट और सिक्का जारी किया गया है। सरकार द्वारा जारी स्मारक डाक टिकट और सिक्के विशेष प्रक्रिया द्वारा खरीदे जा सकते हैं।

    Hero Image
    कैसे जारी होता है स्मारक सिक्का और डाक टिकट?

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह (RSS 100th Anniversary) के मौके पर स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी किया है। आजादी के इतिहास में पहली बार है जब संघ के लिए डाक टिकट और सिक्का जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के डॉय अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में RSS के शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पीएम मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को खास सौगात दी।

    कैसे जारी होता है सिक्का और डाक टिकट?

    क्या आप जानतें हैं कि सरकार द्वारा जो स्मारक डाक टिकट और सिक्के जारी किए जाते हैं, उनको कहां से और कैसे खरीदा जा सकता है। पूरी प्रक्रिया क्या है? आइए जानते हैं।

    कैसे जारी होता है डाक टिकट?

    भारत में किसी के नाम पर डाक टिकट और सिक्का जारी करने की दो अलग-अलग प्रक्रियाएं होती हैं, जो मुख्य रूप से सरकार द्वारा नियंत्रित होती हैं। डाक टिकट आम तौर पर डाक विभाग द्वारा जारी किए जाते हैं, वहीं सिक्के भी सरकार के अधीन संस्था ही जारी करती है। लेकिन इसके लिए विशेष प्रक्रिया होती है।

    सबसे पहले बात डाक टिकट के बारे में करते हैं कि आखिर किसी व्यक्ति विशेष के नाम पर डाक टिकट कैसे जारी होता है? तो किसी व्यक्ति के नाम से डाक टिकट जारी करने के लिए आमतौर पर एक स्मारक डाक टिकट ही जारी किया जाता है। इसके लिए सरकार या डाक विभाग को एक प्रस्ताव बनाकर भेजा जाता है, इसमें उस व्यक्ति के बारे में जानकारी दी जाती है, जिसमें उस व्यक्ति के बारे में डाक टिकट जारी करना है।

    प्रस्ताव में सबसे पहले व्यक्ति का नाम, उसका महत्व और इस बात का उल्लेख होना भी जरूरी है कि क्या इस व्यक्ति पर पहले भी कोई डाक टिकट जारी हुआ है या फिर नहीं। अगर पहले से किसी व्यक्ति के नाम से डाक टिकट जारी हुआ है तो फिर उसके नाम से डाक डिकट जारी नहीं होगा। भेजे गए प्रस्तावों की डाक विभाग की पीएसी कमेटी समीक्षा करती है और फिर निर्णय होता है कि किसी व्यक्ति के नाम से डाक टिकट जारी होगा या नहीं।

    डाक टिकट के लिए योग्यता?

    आपको बता दें कि डाक टिकट जारी करने से पहले व्यक्ति की योग्यता भी देखी जाती है। आमतौर पर किसी व्यक्ति की मौत के 10 साल बाद ही डाक टिकट जारी किया जा सकता है, लेकिन कुछ मामलों में इसे अपवाद भी माना जाता है। जैसे- राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री, स्वतंत्रता संग्राम सैनानी। इन सभी मानकों को पूरा करने के बाद अंतिम रूप से निर्णय संचार मंत्रालय लेता है कि जिस व्यक्ति के नाम पर टिकट जारी हो रहा है वह वैध है या नहीं।

    कैसे जारी होता है स्मारक सिक्का?

    स्मारक सिक्का जारी करने के लिए भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अंतर्गत भारत टकसाल विभाग द्वारा फैसला लिया जाता है। किसी के नाम या चिन्ह पर सिक्का जारी करने के लिए राज्य सरकार या वैधानिक संगठन के नाम से सिक्का जारी करवा सकते हैं, जिसके लिए वित्त मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा जाता है।

    सिक्के आमतौर पर किसी विशेष अवसरों या महत्वपूर्ण घटनाओं को मनाने के लिए भी जारी किए जाते हैं। किसी ऐतिहासिक व्यक्ति के नाम से सिक्का जारी करने के लिए भी वित्त मंत्रालय को प्रस्ताव भेजकर अनुमोदन लिया जाता है। आपको बता दें कि ये सिक्के आम तौर पर बाजार में नहीं चलते बल्कि इन्हें संग्रहालयों में रखा जाता है।

    स्मारक सिक्का कैसे खरीदे?

    आप स्मारक सिक्का Spmcil की वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं। इसके लिए पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा फिर बिक्री के उपलब्ध सिक्कों को देखना होगा। आप जो भी सिक्का खरीदना चाहते हैं उसका ऑनलाइन मूल्य भुगतान कर खरीद सकते हैं। कुछ हाई प्राइज सिक्के RBI की वेबसाइट से भी खरीदे जा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- 'इतिहास में ऐसा पहली बार', पीएम मोदी ने बताया RSS पर जारी डाक टिकट और सिक्के में क्या है खास