Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं आपको यकीन दिलाने आया हूं...', बंगाल को 5 हजार करोड़ की सौगात देकर बोले पीएम मोदी

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 05:07 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में 5000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प दोहराया। पीएम मोदी ने कहा कि इन परियोजनाओं से बंगाल में रेल कनेक्टिविटी मजबूत होगी।

    Hero Image
    5000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं को दिया तोहफा (फोटो: @BJP4India)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर पहुंचे। यहां उन्होंने 5000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने दुर्गापुर में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया और 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प दोहराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने कहा, 'भारत के विकास में दुर्गापुर की बहुत बड़ी भूमिका है और आज इसी भूमिका को मजबूत करने का हमें अवसर मिला है। थोड़ी देर पहले यहां 5,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। ये सभी परियोजनाएं यहां की कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगी और गैस-आधारित परिवहन तथा अर्थव्यवस्था को बल देंगी।'

    पीएम बोले- बंगाल में रेल कनेक्टिविटी मजबूत

    पीएम मोदी ने कहा, 'पश्चिम बंगाल में रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए व्यापक कार्य किए गए हैं। पश्चिम बंगाल देश के उन राज्यों में शामिल है, जहां सबसे अधिक वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा रही हैं। कोलकाता मेट्रो का विस्तार हो रहा है और रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। आज पश्चिम बंगाल को दो नए रेलवे ओवरब्रिज समर्पित किए गए हैं।'

    पीएम ने भारत को विकसित बनाने का संकल्प दोहराया और कहा, 'आज पूरी दुनिया में विकसित भारत के संकल्प की चर्चा है। इसके पीछे भारत में दिख रहे वो बदलाव हैं जिन पर विकसित भारत की इमारत का निर्माण हो रहा है। इन बदलावों का एक बड़ा पहलू भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर है। हमें 2047 तक भारत को विकसित बनाना है। हमारा रास्ता है- विकास से सशक्तिकरण, रोज़गार से आत्मनिर्भरता और संवेदनशीलता से सुशासन।'

    'बंगाल बदलाव चाहता है'

    • पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'यह सावन का पवित्र महीना है और ऐसे पावन समय में मुझे पश्चिम बंगाल के विकास पर्व का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला है। भाजपा ने पश्चिम बंगाल के लिए बड़े सपने देखे हैं। भाजपा, एक समृद्ध पश्चिम बंगाल बनाना चाहती है। भाजपा एक विकसित पश्चिम बंगाल का निर्माण करना चाहती है। ये सारी परियोजनाएं, इस सपने को साकार करने का प्रयास हैं।'
    • मोदी बोले, 'लोग यहां देशभर से रोजगार के लिए आते थे, लेकिन आज स्थिति पूरी तरह उलट गई। आज पश्चिम बंगाल का नौजवान, पलायन के लिए मजबूर है। छोटे-छोटे काम के लिए भी उसे दूसरे राज्यों की तरफ जाना पड़ रहा है। हमें बंगाल को इस बुरे दौर से बाहर निकालना है, और आज यहां जिन परियोजनाओं की शुरुआत हुई है, वो इसी का प्रतीक हैं। बंगाल, बदलाव चाहता है। बंगाल, विकास चाहता है।'
    • पीएम ने कहा, 'मैं आज आपको ये यकीन दिलाने आया हूं कि बंगाल की बदहाल स्थिति को बदला जा सकता है। भाजपा की सरकार आने के बाद, सिर्फ कुछ ही वर्षों में बंगाल देश के शीर्ष औद्योगिक राज्यों में से एक बन सकता है। यह मेरा दृढ़ विश्वास है। टीएमसी सरकार, बंगाल के विकास के आगे दीवार बनकर खड़ी है। जिस दिन टीएमसी सरकार की ये दीवार गिरेगी, उसी दिन से बंगाल विकास की नई तेजी पकड़ लेगा। टीएमसी की सरकार जाएगी, तभी असली परिवर्तन आएगा।'

    यह भी पढ़ें- त्योहारों में बिहार आने-जाने वालों के लिए खुशखबरी, दिल्ली-पंजाब-बंगाल के लिए चलेंगी 150 बसें

    comedy show banner
    comedy show banner